बनारसी साड़ी और कारीगरों के प्रोत्साहन को लगी प्रदर्शनी
Varanasi News - वाराणसी में सेव हैंडलूम बनारसी एसोसिएशन द्वारा तीज सेलिब्रेशन के तहत साड़ियों की प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इसमें बनारस और पूर्वांचल के विक्रेता शामिल हुए। प्रदर्शनी का उद्देश्य बनारसी साड़ियों और...
वाराणसी। सेव हैंडलूम बनारसी एसोसिएशन की ओर से शनिवार को महमूरगंज में प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इसमें सेव हैंडलूम बनारसी एसोसिएशन की अध्यक्ष डॉ. समता पांडेय ने बताया कि तीज सेलिब्रेशन के तहत बनारसी साड़ी का एग्जीबिशन लगाया गया है। इसमें बनारस समेत पूर्वांचल के साड़ी विक्रेता शामिल हुए। एग्जीबिशन में बनारसी हैंडलूम की साड़ियां विभिन्न वैरायटी की शामिल हैं। एग्जीबिशन का मुख्य उद्देश्य बनारसी साड़ी और कारीगरों के कार्य को प्रोत्साहन देना है। बनारसी साड़ी एक विशेष प्रकार की साड़ी है। इसे शुभ अवसरों पर महिलाएं धारण करती हैं। यह चंदौली, बनारस, जौनपुर, आजमगढ, मिर्जापुर और संत रविदास नगर में बनाई जाती है। बीजेपी की क्षेत्रीय मंत्री महिला मोर्चा पूजा दीक्षित ने बताया कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है वोकल फॉर लोकल प्रोडक्ट्स।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।