Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़वाराणसीVaranasi Court Blast 17th Anniversary Tributes Paid to Victims

कचहरी ब्लास्ट में जान गंवाने वालों को दी श्रद्धांजलि

वाराणसी में कचहरी ब्लास्ट की 17वीं बरसी पर शोक सभा आयोजित की गई। अधिवक्ताओं ने कैंडल जलाकर उन लोगों को श्रद्धांजलि दी जिन्होंने 2007 में हुए बम धमाके में अपनी जान गंवाई थी। इस घटना में तीन अधिवक्ताओं...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीSat, 23 Nov 2024 10:20 PM
share Share

वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। कचहरी ब्लास्ट की 17वीं बरसी पर शनिवार को कलक्ट्रेट और दीवानी न्यायालय परिसर में शोक सभा आयोजित हुई। स्मारक स्थल पर अधिवक्ताओं ने कैंडल जलाकर बम धमाके में जान गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर अधिवक्ताओं ने कचहरी परिसर की सुरक्षा व्यवस्था चाकचौबंद करने का मुद्दा भी उठाया। अधिवक्ताओं ने कहा कि 23 नवंबर 2007 को वाराणसी की कचहरी परिसर में हुए बम ब्लास्ट में तीन अधिवक्ताओं समेत कुल नौ लोगों ने जान गंवाई थी। 50 से ज्यादा लोग घायल हुए थे। श्रद्धांजलि देने वालों में सेंट्रल बार अध्यक्ष मुरलीधर सिंह, महामंत्री सुरेंद्र नाथ पांडेय, पूर्व अध्यक्ष राजेश मिश्र, मंगलेश दुबे, अरविंद कुमार राय, सतीश तिवारी, शशिकांत दुबे, शशांक श्रीवास्तव, सुधांशु मिश्र आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें