छुट्टी के दिन जाम से जूझता रहा शहर
क्रिसमस की छुट्टी पर सड़कों पर उमड़ी भीड़ के कारण सोमवार को शहर की यातायात व्यवस्था ध्वस्त हो गयी। छुट्टी का आनंद उठाने के लिए हर मोहल्ले से लोग निकले जिसका दबाव सड़कों पर दिखाई पड़ा। एक ओर चौकाघाट से...
क्रिसमस की छुट्टी पर सड़कों पर उमड़ी भीड़ के कारण सोमवार को शहर की यातायात व्यवस्था ध्वस्त हो गयी। छुट्टी का आनंद उठाने के लिए हर मोहल्ले से लोग निकले जिसका दबाव सड़कों पर दिखाई पड़ा। एक ओर चौकाघाट से लेकर सांस्कृतिक संकुल के आगे जिला जेल तो दूसरी ओर लंका से गोदौलिया तक लगे जाम में लोग घंटों फंसे रहे। ट्रैफिक पुलिस की कोशिशों के बावजूद जाम से लोगों को राहत नहीं मिल सकी।
ट्रैफिक पुलिस शहर में जाम की समस्या कम करने के लिए तमाम कोशिशें कर रही है लेकिन ठोस नतीजा नहीं निकल पा रहा है। जगह-जगह सड़कों की खुदाई से शहर के विभिन्न इलाकों में जाम लग रहा है। सोमवार शाम नदेसर, घौसाबाद, अंधरापुल और चौकाघाट पूरी तरह चोक हो गया। पुलिसकर्मियों को जाम छुड़ाने के लिए जाड़े में भी पसीने छूट गये। फिर भी देर शाम तक जाम बना रहा। इसके अलावा चेतगंज से बेनिया, गिरजाघर और गोदौलिया से सोनारपुरा रोड भी जाम की चपेट में रहा। इधर, फातमान, लक्सा, रथयात्रा और सिगरा रोड पर भी लोग रेंगते रहे। जाम से बचने के लिए लोगों ने गलियों का सहारा लिया लेकिन कुछ देर बाद वे भी जाम हो गयीं। जाम के चलते लंका से लहुराबीर तक आने वाले दो पहिया वाहन सवारों को एक से डेढ़ घंटे का समय लग गया।
मंत्री के आदेश निकला हवा हवाई
कुछ दिनों पहले जाम को लेकर सूबे के युवा कल्याण खेल राज्यमंत्री नीलकंठ तिवारी ने सख्त तेवर दिखाया था और जाम लगने पर संबंधित थानेदारों पर कार्रवाई की बात कही थी। लेकिन मंत्री का आदेश हवा हवाई निकला। हालत यह है कि प्रतिदिन ऑफिस टाइम करीब 10 बजे से लेकर रात के 9 बजे तक शहर के प्रमुख चौराहे और तिराहे जाम में जकड़े रहते हैं। लेकिन पुलिस की सेहत पर कोई असर नहीं पड़ रहा है। बावजूद इसके थानेदार तो दूर किसी पुलिसकर्मी पर भी कार्रवाई नहीं हुई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।