वाराणसी: हॉटस्पॉट इलाके के चारों ओर बना बफर जोन, गलियों में बढ़ायी गयी बैरिकेडिंग
जिला प्रशासन ने गुरुवार की रात अचानक हॉटस्पॉट वाले इलाके मदनपुरा, बजरडीहा और लोहता के निकटवर्ती इलाकों को बफर जोन में तब्दील कर दिया गया। बफर जोन में हॉटस्पॉट वाली ही सख्ती बरती जाएगी। रात में शहर...
जिला प्रशासन ने गुरुवार की रात अचानक हॉटस्पॉट वाले इलाके मदनपुरा, बजरडीहा और लोहता के निकटवर्ती इलाकों को बफर जोन में तब्दील कर दिया गया। बफर जोन में हॉटस्पॉट वाली ही सख्ती बरती जाएगी। रात में शहर में जहां गलियों में बैरिकेडिंग बढ़ा दी गयी है। वहीं, लोहता में करीब 800 मीटर की दूरी में 22 प्वाइंट चिह्नित कर सील करने की कार्रवाई शुरू करा दी गयी। डीएम के मुताबिक गंगापुर में पहले से ही पूरे कस्बे को ही हॉट स्पॉट बना दिया गया है। इसलिए यहां बफर जोन बनाने की जरूरत नहीं है। यह कार्रवाई प्रदेश सरकार के आदेश पर की जा रही है।
उधर, देर रात मदनपुरा से सटा इलाका पांडेयहवेली में दो लोगों की पहली रिपोर्ट पॉजिटिव आने की जानकारी पर जिला प्रशासन व स्वास्थ्य महकमे में हड़कम्प मच गया। जिलाधिकारी व एसएसपी ने रात में ही सभी हॉट स्पॉट इलाकों का दौरा किया। यहां प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के साथ बफर जोन के लिए इलाकों को चिह्नित किया। साथ ही जल्द से जल्द बैरिकेडिंग करने का निर्देश दिया। लोहता में सील करने की कार्रवाई शुरू करने के लिए कहा। इसके बाद वह मदनपुरा और बजरडीहा भी पहुंचे। यहां गलियों में घूमकर बफर जोन के लिए प्वाइंट चिह्नित किए। पुलिसकर्मियों को निर्देश दिया कि 24 घंटे सतर्कता बरतनी होगी। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही ठीक नहीं होगी।
एसएसपी ने बताया कि आसपास सटे इलाकों की गलियों को भी पूरी तरह सील किया जाएगा, ताकि आसपास के इलाकों से ये पूरी तरह कट जाएं। कोई भी ना आ-जा सके। बताया कि बजरडीहा में सुदामापुर तिराहे से धौराहरा तिराहे तक बैरिकेडिंग बढ़ा दी गयी है। मदनपुरा में जंगमबाड़ी से पांडेयहवेली तक मुख्य मार्गों तक आने वाली गलियों को सील कर दिया गया है। साथ ही अन्य निकटवर्ती गलियों में भी बैरिकेडिंग की कार्रवाई होगी। गंगापुर में सघन आबादी और दायरा बड़ा है। इस कारण इन जगहों पर अधिक सख्ती के निर्देश दिये गये हैं। लोहता में हाट स्पॉट एरिया में रेलवे समपार महमूदपुर गांव में, दूसरा थाने के महमूदपुर गांव में जाने वाले सड़क पर तिसरा चौमुहानी पर, चौथा चंदापुर गांव के बार्डर पर,पांचवां लोहता धमरिया कस्बे में,छठा हरपालपुर केसरी पुर बार्डर पर, सातवां धन्नीपुर सहित 22 स्थानों पर सील करने की कार्रवाई शुरू करा दी गयी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।