वाराणसी के बड़े सराफा करोबारी ने गोली मारकर खुदकुशी की

वाराणसी में चेतगंज थाना क्षेत्र के पानदरीबा स्थित मकान में बुधवार दोपहर में एक आभूषण व्यवसायी ने अपने लाइसेंसी पिस्टल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के अनुसार व्यवसायी का पत्नी...

Yogesh Yadav वाराणसी कार्यालय संवाददाता, Wed, 13 May 2020 09:09 PM
share Share
Follow Us on

वाराणसी में चेतगंज थाना क्षेत्र के पानदरीबा स्थित मकान में बुधवार दोपहर में एक आभूषण व्यवसायी ने अपने लाइसेंसी पिस्टल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के अनुसार व्यवसायी का पत्नी से अनबन था। करीब 20 दिन पहले पत्नी बच्चों के साथ रामापुरा स्थित दूसरे मकान पर चली गई थी। घटना के समय मकान में व्यवसायी की मां और दो नौकर थे। 

शहर के बड़े आभूषण व्यवसायियों में शुमार 45 वर्षीय कमलेश सेठ की चेतगंज-बेनिया मार्ग पर सगुन ज्वेलर्स के नाम से दुकान है। दुकान के पास ही उनका आवास भी है। बुधवार दोपहर करीब तीन बजे उनके घर से फायरिंग की आवाज आई। घर में मौजूद मां व नौकर भागकर पहुंचे तो देखा कि कमरे में कमलेश लहूलुहान पड़े थे। पास ही उनकी लाइसेंसी पिस्टल पड़ी थी। इनके चीखने-चिल्लाने पर आसपास के लोग पहुंचे और पान दरीबा पुलिस चौकी पर सूचना दी।

चौकी प्रभारी अर्जुन सिंह सराफ कमलेश को लेकर मलदहिया स्थित अस्पताल पहुंचे। जहां से उन्हें बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। गोली व्यवसायी के सिर में बाईं तरफ लगी थी। ट्रामा सेंटर में ऑपरेशन करके गोली निकाली जा रही थी, तभी कमलेश की मौत हो गई। पुलिस ने पिता और कमलेश के दो छोटे भाइयों से बातचीत की।

बताया जा रहा है कि उनका पत्नी से अनबन थी। 20 दिन पहले पत्नी मीनू सभी बच्चों के साथ रामापुरा स्थित दूसरे मकान में रहने के लिए चली गई थी। रामापुरा के दूसरे मकान में पिता और अन्य दो भाई भी रहते थे। मां कमलेश के साथ रहती थीं। सीओ चेतगंज ने बताया कि आरंभिक जांच में पत्नी से विवाद सामने आया है। यह भी पता चला है कि कमलेश मानसिक रूप से बीमार थे। उनका इलाज भी चल रहा था। नौकरों ने पुलिस को बताया कि कमलेश कई दिन से तनाव में थे। खासकर पत्नी और बच्चों के जाने के बाद से वह गुमसुम रहने लगे। बताया जा रहा है कि पहले भी पत्नी से विवाद होता रहता था। घरवालों की पहल पर सुलह हो जाती थी।

घटना की जानकारी पर शहर के कई कारोबारी पहले मलदहिया अस्पताल पहुंचे। इसके बाद बीएचयू ट्रामा सेंटर पहुंचे। वहां पहुंचकर परिजनों को सांत्वना देने में जुटे रहे। बीएचूय ट्रामा सेंटर पर पत्नी, भाई, बच्चे और मां-पिता भी पहुंच गये थे। सभी रो-रोकर बेहाल थे। 

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें