आपरेशन कायाकल्प की जियो टैगिंग में वाराणसी पिछड़ा
आपरेशन कायाकल्प के सभी मानकों पर खरा उतरने वाला बनारस जियो टैगिंग सर्वे में अन्य जिलों से पिछड़ गया है। बेसिक शिक्षा विभाग की ओर जारी रैकिंग में...
वाराणसी वरिष्ठ संवाददाता
आपरेशन कायाकल्प के सभी मानकों पर खरा उतरने वाला बनारस जियो टैगिंग सर्वे में अन्य जिलों से पिछड़ गया है। बेसिक शिक्षा विभाग की ओर जारी रैकिंग में बनारस का स्थान 33वां है। यहां के कुल 1190में से 135 स्कूलों की ही सर्वे रिपोर्ट प्रेरणा पोर्टल अपलोड हो सकी है। प्रदेश में पहला स्थान चित्रकूट का है। यहां पर 44.86 फीसदी स्कूलों का जियो टैगिंग सर्वे हो चुका है।
वाराणसी के आसपास के जिलों में बलिया का स्थान दसवां, भदोही का बारहवां, मऊ का सत्रहवां, जौनपुर का 29वां, मिर्जापुर का 32वां, चंदौली का 39वां और गाजीपुर का 41वां स्थान है। जनवरी में बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से सभी जिलों को निर्देश दिया गया था कि आपरेशन कायाकल्प के अर्न्तगत अवस्थापना सुविधाओं की वर्तमान स्थिति को प्रेरणा एप के माध्यम से जियो टैग सर्वेक्षण रिपोर्ट भेजी जाए। इस दौरान शासन ने जब जांच की तो पता चला कि अधिकतर जिलों ने इस कार्य में उदासीनता बरती है। इसे गंभीरता से नहीं लिया है। इस पर एक प्रगति रिपोर्ट जारी की गई। सभी जिलों की स्थिति दर्शाई गई।
स्कूल महानिदेशक विजय किरण आनंद की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि यह स्थिति खेदजनक है। अगर किसी जिले को कोई तकनीकी दिक्कत आ रही है तो वह निदेशालय की मदद ले। इसके लिए व्हाट्सएप नंबर भी जारी किया गया है। उन्होंने लिखा है कि त्रुटि रहित और निष्पक्ष सर्वे रिपोर्ट निर्धारित समय सीमा में भेजी जाए। उनका पत्र मिलने के बाद स्थानीय स्तर पर सक्रियता बढ़ी है। सभी बीईओ, एआरपी (एकेडमिक रिसोर्स पर्सन), एसआरजी (स्टेट रिसोर्स ग्रुप) को निर्देश दिया गया है कि वे इस लक्ष्य को हासिल करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।