Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़वाराणसीVaranasi After 45 days foreigners again arrive at the Ganges on the banks of the Quarantine Center

वाराणसी: 45 दिन बाद क्वारंटीन सेंटर से दोबारा गंगा किनारे रेती पर पहुंचे विदेशी

वाराणसी में रामनगर के रामदास प्राथमिक स्कूल में क्वारंटीन किये गए विदेशी रविवार को दोबारा मणिकर्णिका घाट के सामने स्थित रेती पर बनी झोपड़ी में पहुंच गए। इस दौरान विदेशियों के बाहर...

Yogesh Yadav रामनगर (रामनगर) हिन्दुस्तान प्रतिनिधि , Sun, 24 May 2020 11:52 PM
share Share

वाराणसी में रामनगर के रामदास प्राथमिक स्कूल में क्वारंटीन किये गए विदेशी रविवार को दोबारा मणिकर्णिका घाट के सामने स्थित रेती पर बनी झोपड़ी में पहुंच गए। इस दौरान विदेशियों के बाहर घूमने की सूचना पुलिस को देने के साथ ही ग्रामीणों ने पर्यटकों को वापस लौटने को कहा। पर्यटकों के इंकार करने पर ग्रामीणों ने विरोध किया। बाद में पहुंची पुलिस ने उन्हें वहां से हटाया। 

घटना सुबह दस बजे की है। किला रोड की सड़कों से होते हुए रूस से आए तीनों विदेशी रेती पर पहुंचे तो घाट किनारे मौजूद लोग हैरान रह गए। पता चला कि शेल्टर होम में इनको रखे हुए 45 दिन से भी ज्यादा हो गये है। विदेशियों के आग्रह पर पुलिस ने इन्हें रेती पर जाने की अनुमति प्रदान की थी। विदेशियों ने शेल्टर होम में अत्यधिक गर्मी होने की बात कही। 

यह बताया कि रूस की महिला जोया उच्च रक्तचाप की बीमारी से भी ग्रसित है। लिहाजा बाहर घूमने के साथ ही डाक्टर से जांच कराने का अनुरोध किया। थाना प्रभारी निरीक्षक नरेश कुमार सिंह ने बताया कि रामनगर गंगा किनारे व शेल्टर होम में इन्हें काफी रखा गया है। इसकी सूचना पर्यटन विभाग व एलआईयू को दे दी गयी है। अत्यधिक गर्मी व समय पूरा होने के कारण इन विदेशी पर्यटकों को कहीं और रखने की व्यवस्था की जा रही है। 

एलआईयू के सीओ ध्रुव कुमार सिंह के मुताबिक विदेशियों ने मणिकर्णिका घाट के पास किसी मंदिर में रहने की मांग की थी। जिसे मना कर दिया गया। है। उन्हें कोई भी गेस्ट हाउस खोजने को कहा गया है। जिससे कि उन्हें वहां शिफ्ट कर दिया जाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें