सभी केंद्रों पर टीकाकरण प्रभावित

बारिश के कारण शहर और ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना टीकाकरण कराने के लिए केंद्रों पर कम लोग पहुंचे। जिले में गुरुवार को 80 केंद्रों पर टीकाकरण हुआ।...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीThu, 20 May 2021 07:21 PM
share Share

वाराणसी। कार्यालय संवाददाता

बारिश के कारण शहर और ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना टीकाकरण कराने के लिए केंद्रों पर कम लोग पहुंचे। जिले में गुरुवार को 80 केंद्रों पर टीकाकरण हुआ। कबीरचौरा स्थित जिला महिला अस्पताल में 18 से 44 वर्ष तक उम्र के 276 लोगों को टीका लगाया गया, जबकि लक्ष्य तीन सौ का था। इसी तरह 45 वर्ष से ज्यादा के उम्र 160 लोगों को डोज दी गई, जबकि लक्ष्य पांच सौ का था। राजकीय आयुर्वेद कॉलेज में 18 से 45 वर्ष तक के 174 लाभार्थियों को टीका लगा। 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों में 250 का लक्ष्य था, लेकिन केंद्र महज 88 लाभार्थी पहुंचे। पांडेयपुर स्थित ईएसआईसी हॉस्पिटल में भी 45 वर्ष से अधिक उम्र के 150 लोगों को टीका लगा। यहां भी तीन सौ का लक्ष्य था। 18 वर्ष से अधिक उम्र में मात्र 100 के लक्ष्य में 86 को टीका लगा। ढिलवरिया स्थित चौकाघाट सीएचसी पर सुबह भीड़ जुटी थी। दोपहर में यहां सन्नाटा हो गया था। शाम तक वहां पर 400 के लक्ष्य में मात्र 302 लोगों को टीका लगा है।

ग्रामीण क्षेत्रों में भी कम हुआ टीकाकरण

शहर के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में भी टीकाकरण कम हुआ। ग्रामीण क्षेत्र के केंद्रों पर कोई लाइन नहीं लगी थी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिसिरपुर पर 18 से 44 वर्ष के बीच के 200 के लक्ष्य में 170 को टीका लगा। वहीं 45 से अधिक उम्र के 300 के लक्ष्य में मात्र 100 लोगों को ही टीका लगा है। इसके साथ ही सीएचसी नरपतपुर में 18 से अधिक उम्र के 160 लोगों को टीका लगा।

नियारडीह में एक भी लोगों को नहीं लगा टीका

एपीएचसी नियारडीह में 100 लोगों का टारगेट था। दिन भर स्वास्थ्यकर्मी लोगों का इंतजार करते रहे लेकिन वहां पर कोई नहीं पहुंचा। वहीं धरहरा एपीएचसी 100 का लक्ष्य था मात्र छह को टीका लगा। इसके साथ ही दानंगंज 100 का लक्ष्य था। यहां पर 10 लोगों को टीका लगा। इसके साथ ही चोलापुर पीएचसी पर 18 से 45 वर्ष के उम्र के लोगों का 200 का लक्ष्य था। यहां पर 179 को टीका लगा। इसके साथ ही 45 से अधिक उम्र मे मात्र 56 को टीका लगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें