Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsUttar Pradesh s Orange Buses for Kumbh Mela Enhanced Travel Experience

नारंगी रंग की होंगी महाकुंभ में जाने वाली रोडवेज बसें

Varanasi News - महाकुंभ के दौरान प्रयागराज जाने वाली यूपीएसआरटीसी की बसें नारंगी रंग में होंगी। यात्रियों की सुविधा के लिए हेल्प डेस्क 24 घंटे सक्रिय रहेगी। सभी चालक और परिचालक यूनिफॉर्म में होंगे। कुल 320 बसें...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीSat, 23 Nov 2024 09:36 PM
share Share
Follow Us on

वाराणसी, हिन्दुस्तान टीम। महाकुंभ के दौरान प्रयागराज जाने वाली उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (यूपीएसआरटीसी) की बसें नारंगी रंग में दिखेंगी। यात्रियों को सुखद यात्रा का एहसास कराने के लिए इसका संचालन करने वाले स्टाफ की काउंसिलिंग भी कराई जाएगी। यात्रियों की सुविधा के लिए बस स्टेशनों पर हेल्प डेस्क 24 घंटे सक्रिय रहेगा। चालक और परिचालक यूनिफॉर्म में होंगे।

एक रंग की बसें होने से यात्री दूर से महाकुंभ जाने वाली बसों को पहचान लेंगे। वहीं वाराणसी परिक्षेत्र के आठ डिपो से कुल 320 बसें महाकुंभ मेले के लिए आवंटित की गई हैं। प्रयागराज में जनवरी से महाकुंभ का आयोजन होने जा रहा है। ऐसे में आस्था का सैलाब आने की संभावना है। इसे देखते हुए श्रद्धालुओं को सुगम और सुरक्षित यात्रा कराने के लिए योगी सरकार तैयारियों में जुटी है। परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक परशुराम पांडेय ने बताया कि सभी बसों पर महाकुंभ का लोगो भी लगाया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें