Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsUttar Pradesh Registration Offices Extended Hours for Public Convenience

इस माह शाम छह बजे तक होगी रजिस्ट्री

Varanasi News - वाराणसी में, प्रदेश के निबंधन कार्यालयों में रजिस्ट्री के समय को बढ़ाकर शाम छह बजे तक किया गया है। उप-निबन्धक कार्यालयों में रजिस्ट्री रात आठ बजे तक हो सकेगी, लेकिन इसके लिए पूर्व अनुमति आवश्यक है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीFri, 7 March 2025 04:17 AM
share Share
Follow Us on
इस माह शाम छह बजे तक होगी रजिस्ट्री

वाराणसी, विशेष संवाददाता। आमजन की सुविधा के लिए इस माह प्रदेश के निबंधन कार्यालयों में शाम छह बजे तक रजिस्ट्री होगी। स्लॉट बुक करने का समय भी शाम चार से पांच बजे तक कर दिया गया है। यह जानकारी स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रवींद्र जायसवाल ने दी है। वह गुरुवार को सर्किट हाउस सभागार में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। राज्य मंत्री ने बताया कि बेहतर कानून व्यवस्था होने का नतीजा है कि प्रदेश में रजिस्ट्री कराने वालों की संख्या में तीन गुना की बढ़ोतरी हुई है। उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा रजिस्ट्री के लिए उप-निबन्धक कार्यालयों का समय बढ़ाया गया है। शहर के उप-निबन्धक कार्यालयों में रजिस्ट्री रात आठ बजे तक हो सकती है। लेकिन इसके लिए शासन से पूर्व से अनुमति लेनी होगी। इसी के तहत मार्च के सभी रविवार और दूसरे शनिवार को भी कार्यालय खोलने का निर्णय़ लिया गया है।

100 रुपये के स्टाम्प पर वर्षों के विवादों का निस्तारण

मंत्री ने बताया कि एक मुश्त समाधान योजना के तहत स्टाम्प कमी के मुकदमों का निस्तारण केवल 100 रुपये के अर्थदंड पर होगा। अभी तक मूल धनराशि का चार गुना अर्थदंड देना पड़ता है। यह व्यवस्था केवल 31 मार्च तक के लिए उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि पूरे प्रदेश में 54000 मुकदमे लम्बित हैं। यह मौका मिलने से काफी संख्या में मुकदमों का निस्तारण हो सकेगा।

राहुल गांधी हिन्दू नहीं हैं, उन्हें स्वीकारना चाहिए

मंत्री ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के महाकुम्भ में स्नान नहीं करने के सवाल के जवाब में कहा कि इससे स्पष्ट है कि वे हिन्दू नहीं है। उन्होंने उनकी पिछली पीढ़ियों पर भी सवाल उठाया। कहा कि राहुल अब इसे स्वीकार कर लेना चाहिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें