Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़वाराणसीUttar Pradesh Increases Scholarships for Sanskrit Students Ceremony on October 27-28

संस्कृत छात्रों को काशी से छात्रवृत्ति देंगे मुख्यमंत्री

उत्तर प्रदेश सरकार ने संस्कृत छात्रों की छात्रवृत्ति बढ़ाने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 27-28 अक्टूबर को काशी में एक समारोह में छात्रवृत्तियाँ प्रदान करेंगे। कुलपति प्रो. बिहारी लाल...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीWed, 23 Oct 2024 11:35 PM
share Share

वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। प्रदेश सरकार की तरफ से संस्कृत छात्रों की छात्रवृत्ति में बढ़ोतरी की गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ काशी से प्रदेशभर के छात्रों के लिए छात्रवृत्ति जारी करेंगे। संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के दीक्षांत लॉन में 27-28 अक्तूबर को समारोह प्रस्तावित है। बुधवार को कुलपति प्रो. बिहारी लाल शर्मा ने कार्यक्रम स्थल पर तैयारियों का जायजा लिया। तैयारियों के लिए डीआईओएस ने भी गुरुवार को संस्कृत विद्यालयों की बैठक बुलाई है। प्रदेश शासन के विशेष सचिव आलोक कुमार की तरफ से बनारस के अधिकारियों के साथ संस्कृत विश्वविद्यालय को भी पत्र भेजा गया है। परिसर में प्रस्तावित कार्यक्रम की तिथि 27 या 28 अक्तूबर तय की गई है। इसपर अंतिम मुहर लगनी बाकी है। अन्य कार्यक्रमों के साथ यहीं से मुख्यमंत्री द्वारा संस्कृत छात्रों को छात्रवृत्ति भी प्रदान की जाएगी। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की जानकारी मिलने के बाद संस्कृत विश्वविद्यालय में उत्साह है।

कुलपति प्रो. बिहारी लाल शर्मा ने बुधवार को दीक्षांत लॉन स्थित आयोजन स्थल का निरीक्षण किया और आयोजन के संबंध में जरूरी दिशानिर्देश भी दिए। इससे पहले कुलपति ने बैठक कर भव्य समारोह के आयोजन पर सभी अधिकारियों और वरिष्ठ आचार्यों से चर्चा की। उन्होंने बताया कि प्रस्तावित तिथि को मुख्यमंत्री संस्कृत विश्वविद्यालय, संस्कृत महाविद्यालय और संस्कृत माध्यमिक विद्यालयों के विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति प्रदान करेंगे। यह ऐतिहासिक पल होगा।

कुलपति के निरीक्षण के दौरान शहर दक्षिणी विधायक डॉ.नीलकंठ तिवारी, कुलसचिव राकेश कुमार, वित्त अधिकारी संतोष कुमार शर्मा, क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी डॉ. ज्ञान प्रकाश वर्मा, जिला विद्यालय निरीक्षक अवध किशोर सिंह, सहायक जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ गणेश दत्त शुक्ल एवं अभियंता राम विजय सिंह सहित अन्य लोग थे।

जिले में पंजीकृत हैं सात हजार संस्कृत छात्र

वाराणसी। बनारस के संस्कृत विश्वविद्यालय, महाविद्यालय और विद्यालयों में कुल सात हजार छात्र पंजीकृत हैं। प्रदेश सरकार के निर्णय के अनुसार अब प्रथमा यानी कक्षा 6 एवं 7 के लिए 50 रुपये, कक्षा 8 के लिए 75 रुपये प्रति माह की दर से छात्रवृत्ति मिलेगी। पूर्व मध्यमा यानी कक्षा 9 व 10 के लिए 100 रुपये, उत्तर मध्यमा कक्षा 11 व 12 के लिए 150 रुपये, शास्त्री के लिए 200 रुपये और आचार्य के लिए 250 रुपये प्रतिमाह की दर से छात्रवृत्ति दी जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें