यूपी फुटबाल लीग कल से, समापन में आएंगे बाइचुंग
Varanasi News - वाराणसी में 19 जनवरी से यूपी फुटबॉल लीग का आयोजन होगा। यह डॉ. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में होगा और 26 जनवरी को समापन होगा, जिसमें अंतरराष्ट्रीय फुटबॉलर बाइचुंग भूटिया मुख्य अतिथि होंगे। लीग...
वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। पार्वती वेलफेयर सोसाइटी की ओर से यूपी फुटबॉल लीग 19 जनवरी से सिगरा स्थित डॉ. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में होगा। 26 जनवरी को समापन के मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय फुटबॉलर बाइचुंग भूटिया होंगे। उन्होंने शुक्रवार को वीडियो संदेश प्रसारित कर कहा कि आयोजन से फुटबाल को बढ़ावा मिलेगा। कहा कि वह 26 जनवरी को काशी में होंगे।
पार्वती वेलफेयर सोसाइटी के राष्ट्रीय सचिव महेंद्र गुप्ता ने बताया कि लीग के सीजन 3 में छह टीमें हैं। इसमें रेश्या गोरखपुर, वाराणसी टाइगर्स, रामनगरी शिवाकृति अयोध्या, शिव एसोसिएट मथुरा महारथी, लखनऊ विक्टर ट्रेडर्स और कुंभ नगरी प्रयागराज है। लीग में महिला टीमें भी होंगी। इनके चयन और ऑक्सन (नीलामी) के लिए शुक्रवार को सिगरा में ही बोली लगेगी। इसमें प्रदेश भर से चयनित महिला खिलाड़ी हिस्सा ले रही हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।