Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsUttar Pradesh Board Results Trigger Fast-Track Admissions for 11th Grade

यूपी बोर्ड के स्कूलों में तेज हुआ 11वीं में नामांकन

Varanasi News - यूपी बोर्ड का परिणाम घोषित होने के बाद 11वीं की प्रवेश प्रक्रिया तेज हो गई है। 10वीं के विद्यार्थियों के लिए फॉर्म का वितरण शुरू हो गया है। जिले में 31 राजकीय, 106 वित्तीय सहायता प्राप्त और 200 से...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीMon, 28 April 2025 02:50 AM
share Share
Follow Us on
यूपी बोर्ड के स्कूलों में तेज हुआ 11वीं में नामांकन

वाराणसी, संवाददाता। यूपी बोर्ड का परिणाम घोषित होने के बाद 11वीं की प्रवेश प्रक्रिया तेज हो गई है। हालांकि विद्यालयों में प्रवेश फॉर्म का वितरण पहले ही शुरू हो गया है। अन्य कक्षाओं में प्रवेश प्रक्रिया चल रही थी, लेकिन 10वीं के विद्यार्थियों को परिणाम का इंतजार था। अब परिणाम घोषित होने के बाद 10वीं के विद्यार्थी 11वीं में प्रवेश के लिए विद्यालयों में पहुंच रहे हैं। जिले में 31 राजकीय, 106 वित्तीय सहायता प्राप्त और 200 से ज्यादा निजी विद्यालय हैं। इसमें 7वीं, 8वीं, 9वीं और 11वीं में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। प्रवेश के लिए विद्यालयों में फॉर्म का वितरण हो रहा है। आर्य महिला इंटर कॉलेज, गोपी राधा बालिका इंटर कॉलेज, सनातन धर्म इंटर कॉलेज, विकास इंटर कॉलेज, क्वींस कॉलेज सहित अन्य विद्यालयों में सभी विषयों में प्रवेश प्रक्रिया चल रही है। वहीं कई विद्यार्थियों के रिजल्ट में गड़बड़ी होने से उन्हें प्रवेश प्रक्रिया में समस्या का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में बोर्ड की ओर से सुधार के लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन मांगा गया है। विद्यार्थियों कॉपियों के पुर्नमूल्यांकन के लिए 19 मई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

1- रिजल्ट आने के बाद प्रवेश की प्रक्रिया हुई तेज

- विद्यालयों में 30 तक प्रवेश के लिए कर सकते हैं आवेदन

- राजकीय, निजी और सहायता प्राप्त विद्यालयों में चल रही प्रक्रिया

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें