अमेरिकी नागरिक के पास से सेटेलाइट फोन बरामद
बाबतपुर एयरपोर्ट पर एक अमेरिकी नागरिक ब्रायन स्टीवर के पास से प्रतिबंधित सेटेलाइट फोन मिला। सीआईएसएफ ने उसकी जांच के दौरान फोन बरामद किया। ब्रायन 50 वर्ष का है और काठमांडू से वाराणसी आया था। उसे...
बाबतपुर (वाराणसी), संवाद। बाबतपुर एयरपोर्ट पर बुधवार दोपहर अमेरिकी नागरिक के पास से सेटेलाइट फोन मिला। जांच के दौरान सीआईएसएफ के जवानों ने बरामदगी की। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
एयर इंडिया के विमान एआई 405 से बुधवार दोपहर 12.50 बजे दिल्ली जाने के लिए 50 वर्षीय अमेरिकी नागरिक ब्रायन स्टीवर बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचा। एयरलाइंस काउंटर से बोर्डिंग पास लेने के बाद विमान में सवार होने के लिए वह सिक्योरिटी होल्ड एरिया (एसएचए) में पहुंचा। सीआईएसएफ ने जांच के दौरान उसके लगेज से प्रतिबंधित सेटेलाइट फोन बरामद किया। यात्री को हिरासत में ले लिया गया।
एयरपोर्ट अधिकारियों ने बताया कि ब्रायन स्टीवर 11 अक्तूबर को अमेरिका के विमान से दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचा था। इसके बाद वह काठमांडू (नेपाल) में पर्वतारोहण के लिए गया था। बुधवार को काठमांडू से अमेरिका रवाना होने के लिए वाराणसी एयरपोर्ट पर पहुंचा था। यहां से वह दिल्ली जाता, वहां से अमेरिका की फ्लाइट थी।
मौके पर बाबतपुर चौकी प्रभारी सत्यजीत सिंह, एसीपी पिंडरा प्रतीक कुमार और अन्य अधिकारी पहुंचे। यात्री से गहन पूछताछ की गई। इस दौरान ब्रायन बिना सैटेलाइट फोन के यात्रा करने को तैयार नहीं हुआ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।