Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsUP College Students Protest for Hostel Reopening and Facilities

यूपी कॉलेज : आमने-सामने धरने पर बैठे प्राचीन और वर्तमान छात्र

Varanasi News - यूपी कॉलेज के छात्रों ने हॉस्टल दोबारा खोलने और अन्य मांगों को लेकर धरना दिया। पुलिस ने छात्रों को हटाने की कोशिश की, लेकिन प्राचीन छात्रों के साथ फिर से धरना शुरू हुआ। चार घंटे की वार्ता के बाद...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीThu, 12 Dec 2024 11:22 PM
share Share
Follow Us on
यूपी कॉलेज : आमने-सामने धरने पर बैठे प्राचीन और वर्तमान छात्र

वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। यूपी कॉलेज में हॉस्टल दोबारा खोलने सहित अन्य मांगों को लेकर छात्र गुरुवार की शाम धरने पर बैठ गए। मुख्यद्वार के सामने छात्रों ने धरना शुरू किया तो पुलिस और पीएसी ने उन्हें हटा दिया। इसके बाद छात्र प्राचीन छात्र भवन के सामने धरना देने लगे। प्राचीन छात्रों के समझाने पर छात्र नहीं माने तो हालात तल्ख हो गए। प्राचीन छात्र भी उनके सामने ही धरने पर बैठ गए। चार घंटे तक बातचीत के बाद छात्रों ने धरना समाप्त किया। छात्रों ने बुधवार को प्राचार्य प्रो. धर्मेंद्र कुमार सिंह को पत्रक देकर हॉस्टल, खेलकूद सुविधा आदि शुरू करने की मांग की थी। छात्रों ने 24 घंटे में मांगें पूरी न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी थी। गुरुवार शाम तक कोई बात न बढ़ने पर छात्र मुख्यद्वार के सामने धरने पर बैठ गए। मौके पर थाना प्रभारी शिवपुर उदयवीर सिंह ने छात्रों को तनावपूर्ण माहौल का हवाला देते हुए वहां से हटा दिया। इसके बाद छात्र परिसर के भीतर प्राचीन छात्र भवन के सामने धरने पर बैठ गए। सूचना पर प्राचीन छात्र भी पहुंचे और उन्हें सेमेस्टर परीक्षा आदि का हवाला देते हुए समझाने का प्रयास किया। छात्र नहीं मानें तो प्राचीन छात्र एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. रामसुधार सिंह की अगुवाई में दर्जन भर पुराछात्र भी धरने पर बैठ गए।

मौके पर पुलिस भी पहुंच गई। प्राचीन छात्रों ने धरना दे रहे छात्रों को काफी समझाया और कॉलेज में शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। लगभग चार घंटे बाद छात्र माने और सेमेस्टर परीक्षाओं के बाद आंदोलन फिर से शुरू करने का ऐलान किया। इसके बाद छात्र प्राचार्य से मिलने के लिए उनके आवास भी गए। धरने में पूर्व छात्र कृष्णमूर्ति सिंह, राजीव सिंह, छात्रसंघ के वर्तमान महामंत्री शिवम सिंह, अभय सिंह, नमन त्रिपाठी, निष्कर्ष सिंह, कुंज पांडेय, अमन मिश्रा आदि थे।

--------------------------------------

उपद्रव मामले में गिरफ्तार छात्रनेता रिहा

वाराणसी। यूपी कॉलेज के संस्थापना दिवस समारोह के दिन उपद्रव के आरोप में गिरफ्तार छात्रनेता समीर सिंह ‘विशाल को गुरुवार को जिला जेल से रिहा कर दिया गया। छात्रनेता के समर्थकों ने चौकाघाट से यूपी कॉलेज तक ढोल-नगाड़ों के साथ जुलूस निकाला। देरशाम छात्रों ने भोजूबीर स्थित राजर्षि प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। छात्रों ने कहा कि अन्याय के खिलाफ संघर्ष वह हर कीमत पर जारी रखेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें