यूपी बोर्ड : जिले के 43 परीक्षा केंद्रों का दोबारा सत्यापन
यूपी बोर्ड के 43 परीक्षा केंद्रों का दोबारा सत्यापन होगा। इनमें 21 वे विद्यालय हैं, जो पहली बार परीक्षा केद्र बने...
वाराणसी। वरिष्ठ संवाददाता
यूपी बोर्ड के 43 परीक्षा केंद्रों का दोबारा सत्यापन होगा। इनमें 21 वे विद्यालय हैं, जो पहली बार परीक्षा केद्र बने हैं। साथ ही 22 उन विद्यालयों में भौतिक सुविधाओं का सत्यापन होगा जो पहले परीक्षा केंद्र बनते थे मगर इस बार नहीं बन पाए हैं। परीक्षा केंद्रों के निर्धारण को लेकर जिले में घमासान मचा है। निर्धारित समय समाप्त होने के बाद भी आपत्तियां आ रही हैं। अब तक ऑनलाइन और ऑफलाइन 207 आपत्तियां आई हैं। इनका निस्तारण नौ फरवरी तक होगा।
जिले में 12 उन विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है, जहां परीक्षार्थियों का आवंटन 1200 या उससे अधिक है। जबकि इन केंद्रों में इतनी क्षमता नहीं है। जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. वीपी सिंह ने बताया कि पहले 43 परीक्षा केंद्रों का सत्यापन किया जाएगा। इसमें देखा जाएगा कि जिन विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनने का मौका नहीं मिला, उनमें क्या कमियां थीं। यह भी जांच होगी कि उन्होंने आधारभूत सूचनाओं की फीडिंग में कोई त्रुटि तो नहीं की है। उन नए विद्यालयों की भौतिक सुविधाओं का भी सत्यापन होगा जो पहली बार परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। उनके संबंध में देखा जाएगा कि दी गई सूचनाओं के अनुसार उनके यहां आधारभूत सुविधाएं हैं या नहीं। साफ्टवेयर ने इन विद्यालयों को किस आधार पर सलेक्ट किया।
अर्ह परीक्षक से प्रैक्टिकल न कराने पर प्रधानाचर्य जिम्मेदार
वाराणसी। बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय ने उन जिलों के प्रायोगिक परीक्षकों की सूची कर दी है, जहां तीन फरवरी से प्रायोगिक परीक्षाएं शुरू हो रही हैं। अपर सचिव सतीश सिंह ने बताया कि सम्बन्धित जिला विद्यालय निरीक्षकों को सूची व अन्य कागजात उपलब्ध करा दिए गए हैं। नियुक्त परीक्षकों से ही प्रैक्टिकल कराना होगा। अगर डिबार सूची से कोई परीक्षक बन गया है तो उसकी सूचना बोर्ड कार्यालय को देनी होगी। अर्ह परीक्षक से प्रैक्टिकल न कराने पर विद्यालय दोषी होगा। प्रायोगिक परीक्षा के एक सप्ताह के भीतर प्राप्तांक सूची और अनुपस्थिति विवरण क्षेत्रीय कार्यालय को देना होगा। यदि निर्धारित अवधि में किसी विद्यालय में परीक्षा नहीं हो सकी है तो उसकी सूचना डीआईओएस कार्यालय के माध्यम से क्षेत्रीय कार्यालय को भेजनी होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।