प्रैक्टिकल के अंक वेबसाइट पर होगा अपलोड
Varanasi News - यूपी बोर्ड की प्रायोगिक परीक्षाओं के अंक विद्यालयों को वेबसाइट पर अपलोड करने होंगे। परीक्षा दो चरणों में होगी, जिसमें दूसरे चरण का आयोजन एक से आठ फरवरी तक होगा। सभी विद्यालयों को छात्रों के अंक अपलोड...
वाराणसी, संवाददाता। यूपी बोर्ड के प्रायोगिक परीक्षाओं के अंक विद्यालयों को वेबसाइट पर अपलोड करना होगा। इसके लिए वेबसाइट क्रियाशील कर दी गई है। यूपी बोर्ड की प्रयोगात्मक परीक्षाएं दो चरणों में होनी है। जिले में दूसरे चरण में एक फरवरी से आठ फरवरी तक परीक्षाएं होंगी। सभी विद्यालयों को अपने विद्यालय के छात्र-छात्राओं के नंबर वेबसाइट पर अपलोड करना अनिवार्य है। प्रयोगात्मक परीक्षा भी निगरानी के बीच कराई जाएगी। सीसीटीवी कैमरे के साथ ही बाह्य परीक्षकों की तैनाती की जाए। जिले में 100 से ज्यादा केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन किया जाना है। केंद्रों की निगरानी के लिए एक से आठ फरवरी तक राजकीय क्वींस कॉलेज में कंट्रोल रूम बनाया गया है। हाईस्कूल की प्रयोगात्मक परीक्षा स्कूल स्तर पर कराकर प्रधानाचार्य इसके अंक वेबसाइट पर अपलोड कराएंगे। इसके तहत आंतरिक मूल्यांकन के प्राप्तांक, नैतिक शिक्षा, खेल, शारीरिक शिक्षा के ग्रेड और इंटरमीडिएट की खेल, शारीरिक शिक्षा के प्राप्तांक को परिषद की वेबसाइट पर संबंधित प्रधानाचार्य अपलोड कराएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।