यूपी बोर्ड : पारिश्रमिक के लिए दौड़ लगा रहे गुरुजी
यूपी बोर्ड की परीक्षा की तैयारियों में तेजी आ गई है। वहीं पिछले साल की परीक्षा की कापियां जांचने वाले शिक्षक पारिश्रमिक के लिए दौड़ लगा रहे हैं। इन...
यूपी बोर्ड : पारिश्रमिक के लिए दौड़ लगा रहे शिक्षक
वाराणसी। वरिष्ठ संवाददाता
यूपी बोर्ड की परीक्षा की तैयारियों में तेजी आ गई है। वहीं पिछले साल की परीक्षा की कापियां जांचने वाले शिक्षक पारिश्रमिक के लिए दौड़ लगा रहे हैं। इन शिक्षकों का पारिश्रमिक के रूप में करीब बीस लाख रुपये बकाया है।
पिछले साल बोर्ड परीक्षा में वाराणसी में पांच मूल्यांकन केंद्र बनाए गए थे। वहां हाईस्कूल और इंटर की करीब छह लाख उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन हुआ था। विभिन्न विषयों की कापियों के मूल्यांकन के लिए 3500 शिक्षकों की ड्यूटी लगी थी। कोरोना काल के समय शिक्षकों के विरोध के बीच दो चरणों में मूल्यांकन कराना पड़ा था। यूपी बोर्ड ने शिक्षकों को सहूलियत देते हुए पारिश्रमिक के तुरंत भुगतान की व्यवस्था की थी। उस समय करीब 65 लाख रुपये का भुगतान हुआ भी। इसके बाद जिलों को बजट आवंटित नहीं हुआ। कई परीक्षा केंद्रों के विभिन्न विषयों के शिक्षकों को 20 लाख रुपये का भुगतान नहीं हो सका। इन शिक्षकों ने अपना पारिश्रमिक बिल मूल्यांकन केंद्रों पर जमा किया था जो वहां से डीआईओएस कार्यालय भेजे गए थे।
शिक्षक संगठनों का कहना है कि एक हजार से अधिक शिक्षकों का पारिश्रमिक बकाया है। जबकि डीआईओएस कार्यालय का मानना है कि संख्या इतनी नहीं है। डीआईओएस के अनुसार पारिश्रमिक भुगतान के लिए बोर्ड कार्यालय को तीन बार रिमाइंडर भेजा जा चुका है। शिक्षक संगठनों का कहना है कि अब नए सत्र की परीक्षा की तैयारियां की शुरू हो गई हैं। कुछ दिन में परीक्षकों के लिए नाम मांगे जाएंगे मगर शिक्षकों के पारिश्रमिक के मुद्दे पर बोर्ड सुस्ती दिखा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।