Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़वाराणसीUnveiling of ML Shroff Statue at IIT BHU Pioneering Pharmacy Education in India

आईआईटी में लगी फार्मेसी शिक्षा के जनक की प्रतिमा

वाराणसी में आईआईटी बीएचयू के फार्मास्युटिकल इंजीनियरिंग विभाग में प्रो. एमएल श्रॉफ की प्रतिमा का अनावरण किया गया। इस अवसर पर मां सरस्वती की प्रतिमा भी स्थापित की गई। 1932 में स्थापित, यह विभाग भारत...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीThu, 7 Nov 2024 01:12 AM
share Share

वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। आईआईटी बीएचयू के फार्मास्युटिकल इंजीनियरिंग विभाग में बुधवार को भारत में फार्मेसी शिक्षा के जनक स्व. प्रो. एमएल श्रॉफ की प्रतिमा का अनावरण किया गया। निदेशक प्रो. अमित पात्रा ने उनके साथ ही मां सरस्वती की प्रतिमा का भी अनावरण किया। उनके साथ दोनों प्रतिमाएं दान देने वाले पुराछात्र चंद्रकांत त्रिवेदी और रॉन फार्मेसी न्यूयॉर्क के सीईओ नवीन भाई शाह भी थे। आईआईटी बीएचयू में फार्मास्युटिकल इंजीनियरिंग विभाग की स्थापना 1932 में हुई थी। विभाग के प्रो. साईंराम कृष्णमूर्ति ने बताया कि प्रो. श्रॉफ की निरंतर प्रेरणा और उत्साह से विभाग स्थापित हुआ था। यह देश का पहला संस्थान है जिसने डिग्री स्तर पर फार्मेसी शिक्षा शुरू की और एशिया, अफ्रीका और पूर्व के क्षेत्रों में फार्मेसी शिक्षा का प्रमुख केंद्र बन गया। विभाग से स्नातक छात्र अमेरिका, यूरोप, ब्रिटेन, मलेशिया और अन्य देशों में कार्यरत हैं। इस मौके पर बीएचयू के पूर्व कुलपति प्रो. पंजाब सिंह, संस्थान के अधिष्ठाता प्रो. रजनीश त्यागी, प्रो. हीरालाल प्रमाणिक, प्रो. सुशांत कुमार श्रीवास्तव, प्रो. ब्रह्मेश्वर मिश्रा, प्रो. सुशील कुमार सिंह, डॉ आशीष कुमार अग्रवाल, डॉ दीपक, डॉ रजनीश, संयुक्त कुलसचिव स्वाति बिस्वास, उप कुलसचिव डॉ अमित कुमार सिंह, मेजर निशा बलोरिया (सेवानिवृत्त), सहायक कुलसचिव रोहित कुमार राय, सुधांशु शुक्ला, प्रदीप दुबे, अनामिका कश्यप, प्रज्ञा जुनेजा, राखी मुखर्जी, अनिता कोडप समेत कर्मचारी, छात्र आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें