विवि ने तय किए मानक, आयोग करेगा भर्ती
राज्य विश्वविद्यालय से समूह 'ग' संवर्ग में नियुक्तियों का अधिकार अब छिन गया है। इन संवर्ग कि नियुक्तियां पर अब राज्य अधीनस्थ सेवा आयोग करेगा। पिछले...
वाराणसी वरिष्ठ संवाददाता
राज्य विश्वविद्यालय से समूह 'ग' संवर्ग में नियुक्तियों का अधिकार अब छिन गया है। इन संवर्ग कि नियुक्तियां पर अब राज्य अधीनस्थ सेवा आयोग करेगा। पिछले कुछ दिनों से इसको लेकर ऊहापोह था। संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में मंगलवार को आयोजित कार्यपरिषद की बैठक में समूह 'ग' के तहत आने वाली विभिन्न भर्तियों की अर्हताएं भी तय कर दी गई। अब इसे राज्य अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को भेज दिया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि अब तक विश्वविद्यालयों में शैक्षिक और गैर शैक्षणिक के सभी पदों पर नियुक्तियां विश्वविद्यालय खुद करते थे। विश्वविद्यालय में समूह ग की भर्तियों में निष्पक्षता और पारदर्शिता न बरते की जाने की शिकायत पर शासन ने नियुक्तियों का अधिकार आयोग को दे दिया। पदों की अर्हता विश्वविद्यालय तय करेंगे। संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में 2005 के बाद समूह ग में कोई सीधी भर्ती नहीं हुई। करीब 80 पद खाली हैं। बैठक की अध्यक्षता कुलपति प्रो. राजाराम शुक्ल ने की।
पिछले दिनों काशी विद्यापीठ और संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय समेत सभी राज्य विश्वविद्यालयों के कुलसचिवों को इस मुद्दे पर शासन ने बुलाया था। काशी विद्यापीठ ने भी अपने यहां खाली करीब 90 पदों का विवरण भेज दिया है। पदों की अर्हता यहां पहले से तय हैं। काशी विद्यापीठ में 27 मार्च को कार्यपरिषद की बैठक में शासन के इस प्रस्ताव पर चर्चा हो सकती है। विश्वविद्यालय में भी समूह ग के पद खाली हैं। लंबे समय से कोई सीधी भर्ती नहीं हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।