केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने बनारस में खाया गोलगप्पा और चाट
भाजपा काशी क्षेत्र के पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने रविवार शाम को श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में...
वाराणसी। वरिष्ठ संवाददाता
भाजपा काशी क्षेत्र के पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने रविवार शाम को श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन किया। इसके बाद उन्होंने गोलगप्पे और चाट का आनंद उठाया। वह बाबतपुर एयरपोर्ट से सीधे ज्ञानवापी पहुंचीं। वहां से पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मन्दिर गयीं। यहां सबसे पहले शिखर दर्शन किया। उसके बाद अर्चक डॉ. श्रीकांत मिश्र ने सविधि दर्शन-पूजन कराया। उन्होंने विश्वनाथ धाम के कार्यों को भी देखा। यहां से लौटते समय कचहरी स्थित एक दुकान में गोलगप्पे खाए। इसके बाद वह बाबतपुर एयरपोर्ट पर पहुंची। यहां एयरपोर्ट निदेशक आकाशदीप माथुर से यात्री सुविधाओं पर बातचीत की। एयरपोर्ट प्रशासन को पर यात्रियों को मिलने वाली सुविधा रेटिंग में वाराणसी एयरपोर्ट को प्रथम स्थान प्राप्त करने के लिए बधाई भी दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।