चाचा ने भतीजी से किया दुराचार, केस दर्ज
भतीजी से दुराचार करने वाले चाचा के खिलाफ मिर्जामुराद थाने में दुराचार, धमकी देने व पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया...
मिर्जामुराद (वाराणसी)। हिन्दुस्तान संवाद
चाइल्ड लाइन की पहल पर शनिवार रात में भतीजी से दुराचार करने वाले चाचा के खिलाफ मिर्जामुराद थाने में दुराचार, धमकी देने व पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस ने 12 वर्षीय पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया, जबकि आरोपित चाचा अभी फरार है।
क्षेत्र के एक गांव निवासी बालिका ने शनिवार शाम चाइल्ड लाइन कार्यालय में फोन कॉल करके अपने संग हुई घटना की जानकारी दी। इस संतोष दुबे व निर्मला दुबे बालिका को चाइल्ड लाइन के सिगरा स्थित ऑफिस ले गए। बालिका ने बताया कि एक अप्रैल को उसकी मां मायके गई थी। चाचा ने भाई को मैगी लाने भेज घर के अंदर डरा-धमका कर दुराचार किया। मां के वापस घर लौटने पर बेटी ने घटना की आपबीती बताने के साथ ही मां के मोबाइल से चाइल्ड लाइन को सूचना दी। किशोरी का आरोप है कि जब वह कक्षा दो में पढ़ रही थी, तभी से चाचा उससे आपत्तिजनक हरकतें करता रहा है। खजुरी चौकी प्रभारी घनश्याम गुप्ता व महिला एसआई मीना यादव सिगरा पहुंच पीड़िता से मिले। बाल कल्याण समिति की सदस्य शबाना खान के निर्देश पर 24 वर्षीय चाचा अरुण कुमार के खिलाफ मिर्जामुराद थाना में दुराचार समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। कार्यवाहक थाना प्रभारी उमेश कुमार राय ने बताया कि आरोपित की तलाश में दबिश दी जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।