कोरोना की जंग जीतने में प्रतिदिन खर्च हुए ढाई लाख
कोरोना वायरस से जंग जीतने के लिए जिले में रोज 2.47 लाख रुपये खर्च किए गए। महीने के हिसाब से देखे तो एक माह में औसतन 74,27,272 वहीं प्रत्येक घंटे...
कोरोना की जंग जीतने को रोज खर्च हुए ढाई लाख
वाराणसी। कार्यालय संवाददाता
कोरोना वायरस से जंग जीतने के लिए जिले में रोज 2.47 लाख रुपये खर्च किए गए। महीने के हिसाब से देखे तो एक माह में औसतन 74,27,272 वहीं प्रत्येक घंटे 10,315 रुपए खर्च हुए। यह धनराशि सैंपलिंग, क्वारंटीन सेंटर, दवा, एम्बुलेंस, लैब और जरूरी सामानों की खरीद में लगाई गई। राज्य सरकार की ओर से विभाग को विभिन्न मदों में 6.38 करोड़, जबकि बीएचयू अस्पताल को पांच करोड़ रुपये दिए गए।
जिले में कोरोना वायरस से जंग की तैयारी बीते वर्ष मार्च में शुरू हुई थी। पांडेयपुर स्थित जिला अस्पताल को कोविड अस्पताल बनाया गया था। यहां पहला संक्रमित 21 मार्च को भर्ती हुआ। इसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़ने पर जिले में नि:शुल्क इलाज की त्रिस्तरीय व्यवस्था की गई। इसमें ईएसआईसी, राजकीय आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज अस्पताल और सेंट मेरी अस्पताल को लेवल-1, जिला अस्पताल को लेवल-2 और बीएचयू अस्पताल में लेवल-3 की व्यवस्था की गई।
इसके अलावा लगातार ड्यूटी कर रहे चिकित्सकों और स्वास्थ्यकर्मियों के पैसिव क्वारंटीन की व्यवस्था के साथ हॉटस्पॉट के अलावा अन्य इलाकों में सेनेटाइजेशन और अस्पतालों में भर्ती संक्रमितों के नि:शुल्क नाश्ता और भोजन की नि:शुल्क व्यवस्था हुई। इन सबमें राज्य सरकार की ओर मिले कुल 11.38 करोड़ में से 8.17 करोड़ रुपए खर्च हुए। इसमें बीएचयू अस्पताल में 2.53 करोड़ और स्वास्थ्य विभाग ने 5.64 करोड़ रुपए खर्च किए हैं। इस बारे में सीएमओ डॉ. वीबी सिंह ने बताया कि जरूरत के हिसाब से रुपये खर्च किए गए हैं।
अस्पताल मद स्वीकृत खर्च
बीएचयू राज्य सरकार 5.00 2.53
स्वास्थ्य विभाग राज्य वित्त 2.5 2.5
स्वास्थ्य विभाग एनएचएम 3.88 3.14
कुल 11.38 8.17
(नोट : धनराशि करोड़ रुपये में है)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।