राजघाट भगदड़ कांड: जय गुरुदेव संगत के अध्यक्ष समेत दो गिरफ्तार

राजघाट भगदड़ कांड के दो मुख्य आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामले से जुड़े अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए गये हैं।  बाबा जयगुरुदेव के शिष्य पंकज बाबा के सत्संग के...

वाराणसी। कार्यालय संवाददाता Wed, 30 Aug 2017 02:23 PM
share Share
Follow Us on

राजघाट भगदड़ कांड के दो मुख्य आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामले से जुड़े अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए गये हैं। 

बाबा जयगुरुदेव के शिष्य पंकज बाबा के सत्संग के दौरान 15 अक्तूबर को राजघाट पुल पर भगदड़ के दौरान 25 लोगों की मौत हो गई थी जबकि सौ से अधिक लोग घायल हो गये थे। डोमरी से वाराणसी शहर तक निकली शोभायात्रा की वापसी के दौरान राजघाट पुल पर भगदड़ मच गई थी। दो दिवसीय सत्संग शिविर में कथित तौर पर लाखों भक्तों ने शिरकत की थी जबकि सरकारी मशीनरी के अनुसार आयोजकों ने उक्त शिविर में सिर्फ तीन हजार लोगों की भागीदारी की अनुमति मांगी थी।

सीओ कोतवाली को मामले की जांच सौंपी गई थी। सीओ कोतवाली अयोध्या प्रसाद सिंह ने मंगलवार को जय गुरुदेव संगत के अध्यक्ष बेचू प्रसाद गुप्ता और कार्यक्रम के सह संयोजक यशवंत प्रसाद चौरसिया को भदऊ चुंगी से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया। 

रामनगर के तत्कालीन थानाध्यक्ष मूलचंद चौरसिया की तहरीर पर यशवंत प्रसाद चौरसिया, बेचू प्रसाद गुप्ता,अवधेश मणि त्रिपाठी, चरण सिंह, बाबूराम यादव व प्रबंधक गण के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस ने गलत सूचना देकर कार्यक्रम आयोजित करने, विधि विरुद्ध जमाव करने, मिथ्या सूचना के आधार पर प्रशासन को धोखा देने, हत्या की कोटि में न आने वाले मानव वध का आरोपी मानते हुए हुए 143,149,177,188,304 व 420 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया था। 

न्यायिक आयोग ने जांच कर सौंपी है अलग रिपोर्ट 
दूसरी ओर शासन की ओर से इसकी जांच के लिए इलाहाबाद उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश राजमणि सिंह चौहान के एक सदस्यीय न्यायिक आयोग बनाया गया था। जिसने हादसे की जांच की और अपनी रिपोर्ट शासन को सौंपी। इसमें स्थानीय अधिकारियों ने अपने बयान दर्ज करने के साथ तत्कालीन जिलाधिकारी विजय किरण आनंद व एसएसपी आकाश कुलहरि ने शपथ पत्र सहित अपना पक्ष रखा था। जांच आयोग 

गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने तेज किए प्रयास 
शोभायात्रा कार्यक्रम के सह आयोजक यशवंत प्रसाद चौरसिया और जय गुरुदेव संगत के अध्यक्ष बेचू प्रसाद गुप्ता की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने जांच तेज कर दी है। अन्य आरेापियों की गिरफ्तारी के लिए  दबिशें दी जा रही हैं। इसमें कार्यक्रम के स्वागत कमेटी के सदस्य बाबूराम यादव, चरण सिंह और अवधेश मणि त्रिपाठी शामिल हैं। क्षेत्राधिकारी कोतवाली अयोध्या प्रसाद सिंह का कहना है पुलिस तीनों आरोपियों की तलाश कर रही है। बताया जाता है कि इनमें से एक आरोपी जयगुरुदेव के शिष्य पंकज बाबा के पिता, जबकि एक वाराणसी से सेवानिवृत हुए प्रशानिक अधिकारी हैं।  

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें