बीएचयू परिवार ने पुण्यतिथि पर किया संस्थापक को नमन
वाराणसी में बीएचयू के संस्थापक महामना पं. मदन मोहन मालवीय की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 42 छात्रों, कर्मचारियों और शिक्षकों ने रक्तदान किया।...
वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। बीएचयू के संस्थापक भारतरत्न महामना पं. मदन मोहन मालवीय की पुण्यतिथि पर मंगलवार को विश्वविद्यालय परिवार ने उन्हें नमन किया। महामना के निवास रहे ऐतिहासिक मालवीय भवन में कुलपति प्रो. सुधीर कुमार जैन, कुलगुरु प्रो. संजय कुमार, कुलसचिव प्रो. अरुण कुमार सिंह, छात्र अधिष्ठाता प्रो. अनुपम कुमार नेमा, मालवीय भवन के मानित निदेशक प्रो. राजाराम शुक्ल, संस्थानों के निदेशक, संकाय प्रमुख, शिक्षकों, विद्यार्थियों, अधिकारियों और कर्मचारियों आदि ने महामना को पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर रूपल शुक्ला तथा अन्य छात्रों ने वेदपाठ तथा गीता पाठ किया। महामना की पुण्यतिथि पर मालवीय भवन में पहली बार भागवत पारायण का आयोजन भी हुआ। पारायण सोमवार को प्रातः 8.00 बजे गणेश पूजन तथा महामना के पूजन के साथ हुआ। मुख्य पूजन मालवीय भवन के मानित निदेशक प्रो. राजाराम शुक्ल ने किया। पारायण करने वाले विद्वानों में प्रो. माधव जनार्दन रटाटे, प्रो. शैलेश कुमार तिवारी, प्रो. रमाकांत पाण्डेय, प्रो. शीतला प्रसाद पाण्डेय, प्रो. ब्रजभूषण ओझा, प्रो. कमलेश झा, डॉ. प्रियव्रत मिश्र, डॉ. नारायण प्रसाद भट्टराई, पं. सुकेशाचार्य, मोहन अवस्थी, केशव घिमिरे, सत्यनारायण पाण्डेय, धीरज तिवारी, उत्कर्ष स्टाटे रहे। यह पारायण अनवरत क्रम से चलते हुए मंगलवार को शाम में पूर्ण हुआ। इस अवसर प्रो. पतंजलि मिश्र, प्रो. उपेन्द्र त्रिपाठी, प्रो. श्रीकृष्ण त्रिपाठी, प्रो. शत्रुघ्न त्रिपाठी, डॉ. शशांक पुराणिक, डॉ. एकदंत चतुर्वेदी, विकास मिश्र तथा समस्त मालवीय भवनं कर्मचारीगण आदि उपस्थित रहे।
महामना की पुण्यतिथि पर 42 ने किया रक्तदान
वाराणसी। बीएचयू की छात्र कल्याण पहल और कल्कि फाउंडेशन की तरफ से मंगलवार को महामना की पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कला संकाय में आयोजित रक्तदान शिविर में कुल 42 छात्रों, कर्मचारियों और शिक्षकों ने रक्तदान किया। इससे 125 लोगों की जान बचाई गई। शिविर की शुरुआत कला संकाय प्रमुख प्रो. मायाशंकर पांडेय ने की। छात्रों के साथ संकाय के प्रो. अभिनव मिश्रा, डॉ अनिल कुमार सिंह, डॉ पीएस राणा और डिप्टी रजिस्ट्रार डॉ. रंजीत शांडिल्य ने भी रक्तदान किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।