Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़वाराणसीTribute Meeting Held for Justice Giridhar Malviya at BHU

मालवीय मिशन ने दी कुलाधिपति को भावभीनी श्रद्धांजलि

वाराणसी में महामना मालवीय मिशन की बीएचयू इकाई ने गुरुवार को जस्टिस गिरिधर मालवीय की याद में शोकसभा का आयोजन किया। सभा में शिक्षकों, छात्रों और गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया। प्रो. गुलाब जायसवाल ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीThu, 21 Nov 2024 09:29 PM
share Share

वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। महामना मालवीय मिशन की बीएचयू इकाई की तरफ से गुरुवार को मिशन के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और कुलाधिपति जस्टिस गिरिधर मालवीय की याद में शोकसभा का आयोजन किया गया। मालवीय मूल्य अनुशीलन केंद्र सभागार में आयोजित सभा में अध्यापक, छात्र-छात्राएं और मिशन से जुड़े काशी के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। शोकसभा में मिशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रो. गुलाब जायसवाल ने जस्टिस मालवीय से जुड़े संस्मरण साझा किए। बताया कि उन्होंने अवध विश्वविद्यालय की तरफ से दी जा रही मानद उपाधि को विनम्रतापूर्वक मना किया था। गोसेवा पर जस्टिस मालवीय के प्रयासों की भी उन्होंने चर्चा की। झारखंड विश्वविद्यालय के कुलाधिपति प्रो. जयप्रकाश लाल ने मिशन से जुड़ाव की उनकी पूरी यात्रा के बारे में बताया। प्रो. हृदय रंजन शर्मा ने महामना के साथ उनके संस्मरणों की चर्चा की।

महामना मालवीय मिशन की बीएचयू इकाई के अध्यक्ष प्रो. उपेंद्र कुमार त्रिपाठी ने मिशन की ओर से एक शोक प्रस्ताव पढ़ा तथा उपस्थित लोगों ने मौन से कार्यक्रम को समाप्त किया। इस अवसर पर प्रो. हरिहृदय अवस्थी, प्रो. लल्लन मिश्रा, प्रो. राजकुमार मिश्र, प्रो. मृत्युंजय देव पाण्डेय, प्रो. शैलेन्द्र गुप्ता, डॉ. उषा त्रिपाठी, डॉ. चंदन उपाध्याय, डॉ. लक्ष्मण रावत, डॉ. केशरी नंदन शर्मा, प्रो. वशिष्ठ नारायण त्रिपाठी, डॉ. श्रवण शुक्ल सहित कई वरिष्ठ आचार्य और विद्यार्थी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. अनूप कुमार, सचिव मालवीय मिशन काशी हिन्दू विश्वविद्यालय इकाई ने किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें