ग्रामीण क्षेत्र में तेज हुआ संक्रमण, अराजीलाइन में 79 पॉजिटिव
कोराना संक्रमण अब ग्रामीण क्षेत्रों में तेजी से फैलने लगा है। यही वजह है कि ग्रामीण क्षेत्र में संक्रमितों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है। रविवार...
वाराणसी। कार्यालय संवाददाता
कोराना संक्रमण अब ग्रामीण क्षेत्रों में तेजी से फैलने लगा है। यही वजह है कि ग्रामीण क्षेत्र में संक्रमितों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है। रविवार को अराजीलाइन में 79 लोग और हरहुआ ब्लॉक में 39 नए संक्रमित मिले। पिछले 24 घंटे में जिले में कुल 851 पॉजिटिव मिले और नौ लोगों की कोरोना से मौत हुई है। इसके विपरीत 1893 लोगों ने कोरोना को मात दी है।
जिन लोगों की कोरोना से मौत हुई है उसमें जेपी नर्सिंग होम में भर्ती गौतम नगर सुसवाही निवासी 65 वर्षीय महिला, बीएचयू में भर्ती मड़ौली निवासी 65 वर्षीय बुजुर्ग, पिंडरा निवासी 55 वर्षीय महिला, शुभम हॉस्पिटल में भर्ती अर्दली बाजार निवासी 67 वर्षीय बुजुर्ग, ट्रॉमा सेँटर में भर्ती त्रिदेव कॉम्लेक्स निवासी 72 वर्षीय बुजुर्ग, सरसौली निवासी 62 वर्षीय महिला, बीएचयू में भर्ती नईपुरा कला निवासी 56 वर्षीय अधेड़, एपेक्स में भर्ती कंदवा निवासी 71 वर्षीय महिला, हेरीटेज में भर्ती 60 वर्षीय महिला की कोरोना से मौत हो गई है।
यहां पर मिले संक्रमित
लहरतारा में चार, शिवपुर में आठ, हरहुआ में 39, बड़ागांव में सात, चोलापुर में 14, बीएचयू में दो दर्जन, जगतगंज में चार, सुसवाही और लमही में पांच-पांच, पहड़िया में 21, रोहनिया में आठ, अराजीलाइन में 79, चांदमारी में पांच, मिर्जामुराद में 11, सदर बाजार में 12, भेलूपर में 16, अशफाक नगर में छह, लंका में 32, औरंगाबाद में चार, मेंटल हॉस्पिटल में पांच, बीएलडब्ल्यू में 22, राजघाट में पांच, महाराणा प्रताप कॉलोनी में छह, हुकुलगंज में नौ, रामनगर में आठ और अन्य जगह एक-एक लोग संक्रमित हुए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।