इजराइल जाने वाले युवाओं की परीक्षा कल से
वाराणसी में श्रमिकों की नौकरी के लिए इजरायल जाने वाले युवाओं का आईटीआई करौंदी में प्रशिक्षण समाप्त हो गया है। सोमवार से उनकी परीक्षाएं होंगी। 15 बैच में प्रशिक्षण दिया गया था, जिसमें 35 से 45 युवा...
वाराणसी। श्रमिक की नौकरी के लिए इजरायल जाने वाले युवाओं का आईटीआई करौंदी में प्रशिक्षण पूरा हो गया है। सोमवार से उनकी परीक्षाएं होंगी। अलग-अलग बैच में परीक्षा के बाद प्रमाणपत्र दिया जाएगा। आईटीआई करौंदी को ट्रेनिंग की जिम्मेदारी दी गई थी। 15 बैच में पांच-पांच दिन का प्रशिक्षण दिया गया है। हर बैच में 35 से 45 युवा थे। जो वाराणसी समेत पूर्वांचल के विभिन्न जिलों के रहनेवाले हैं। आईटीआई करौंदी के प्रधानाचार्य मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि तीन दिसंबर परीक्षाएं संपन्न हो जाएंगी। प्रशिक्षण के दौरान युवाओं को इजरालय के रहन-सहन और नियमों की जानकारी दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।