Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़वाराणसीTrain Delays Vande Bharat Express Late by Over 10 Hours Due to Ongoing Works in Prayagraj

कैंट स्टेशन से दस घंटे लेट रवाना हुई वंदेभारत

प्रयागराज जंक्शन और रामबाग के बीच कार्यों के कारण कई ट्रेनों में देरी हुई है। वंदेभारत एक्सप्रेस (22415) 10.15 घंटे की देरी से रवाना हुई, जबकि दूसरी वंदेभारत एक्सप्रेस (22416) 12.15 घंटे लेट पहुंची।...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीSun, 20 Oct 2024 07:51 PM
share Share

वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। प्रयागराज जंक्शन और प्रयागराज रामबाग के बीच चल रहे कार्यों के चलते डायवर्ट ट्रेनें घंटों लेट चल रही हैं। कैंट स्टेशन से रविवार सुबह 6 बजे नई दिल्ली जाने वाली वंदेभारत एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या-22415) 10.15 घंटे की देरी से शाम 4.15 बजे गई। इससे पहले यह ट्रेन (गाड़ी संख्या-22416) 12.15 घंटे की देरी से दूसरे दिन रविवार को कैंट पहुंची थी।

वहीं, नई दिल्ली से आने वाली वंदेभारत एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या-22436) 7 घंटे की देरी से रात लगभग 9 बजे कैंट पहुंची। इस ट्रेन को रीशेड्यूल कर रात 10 बजे रवाना किया गया। कैंट से गुजरने वाली अन्य ट्रेनों में नई दिल्ली-जयनगर स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस 9 घंटे, दानापुर-आनंद विहार टर्मिनल जनसाधारण एक्सप्रेस 6 घंटे, एलटीटी-जयनगर पवन एक्सप्रेस 5.30 घंटे, देहरादून-हावड़ा उपासना एक्सप्रेस 3 घंटे, योगनगरी ऋषिकेश-हावड़ा दून एक्सप्रेस 2.45 घंटे लेट गुजरीं। इसके अलावा हरिहर एक्सप्रेस, ताप्ती-गंगा एक्सप्रेस, पंजाब मेल, बलिया-दादर सेंट्रल स्पेशल, एलटीटी-बलिया कामायनी एक्सप्रेस, बरकाकाना-वाराणसी मेमू स्पेशल, वाराणसी-लखनऊ स्पेशल भी विलम्बित रहीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें