युवक की खुदकुशी में दो सूदखोरों पर प्रताड़ना का आरोप
Varanasi News - वाराणसी के हुकुलगंज में 30 वर्षीय सागर विश्वकर्मा ने सूदखोरों की प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने लालपुर-पांडेयपुर थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। सागर ने एक प्राइवेट कंपनी में काम किया...

वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। हुकुलगंज स्थित दुर्गा मंदिर के पीछे शनिवार को 30 वर्षीय सागर विश्वकर्मा ने फांसी लगाकर जान दे दी थी। परिजनों ने रविवार को लालपुर-पांडेयपुर थाने में तहरीर दी। आरोप लगाया कि दो सूदखोरों की प्रताड़ना से तंग आकर बेटे ने जान दी। लालपुर-पांडेयपुर पुलिस को दी गई तहरीर में सागर विश्वकर्मा के पिता गोपाल विश्वकर्मा ने आरोप लगाया है कि हुकूलगंज और सोयेपुर के दो सूदखोरों ने बेटे को पैसा दिया था। वे अक्सर फोन पर मूलधन और ब्याज मांगते रहते थे। इन दो के अलावा भी कई अन्य फोन कर बेटे को धमकाते थे। इसको लेकर बेटा काफी परेशान रहता था।
इस संबंध में लालपुर पांडेयपुर इंस्पेक्टर राजीव कुमार सिंह ने बताया कि दो नामजद के खिलाफ तहरीर मिली है। मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद केस दर्जकर कार्रवाई की जाएगी। सागर चार भाई बहनों में तीसरे नंबर पर था। एक प्राइवेट कंपनी में कार्यरत था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।