तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से ऑटोचालक की गई जान
Varanasi News - बाबतपुर चौराहे पर बुधवार रात एक तेज रफ्तार वाहन ने ऑटो चालक 50 वर्षीय सजीवन दुबे को टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौत हो गई। दुर्घटना के बाद चालक वाहन लेकर भाग गया। सजीवन को गंभीर रूप से घायल अवस्था में...
बाबतपुर (वाराणसी), संवाद। बाबतपुर चौराहे पर बुधवार देर रात किसी वाहन की टक्कर से ऑटो चालक बराई गांव निवासी 50 वर्षीय सजीवन दुबे की मौत हो गई। जबकि हादसे के बाद चालक वाहन लेकर भाग निकला।
सजीवन ऑटो लेकर रात करीब 11.30 बजे जा रहा था। बाबतपुर चौराहे पर सामने से तेज रफ्तार में आ रहे किसी वाहन ने टक्कर मार दी। ऑटो पलट गया। चालक सजीवन दुबे गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची बड़ागांव पुलिस उसे प्राथमिक चिकित्सालय ले गई। गंभीर हाल में देखते हुए चालक को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। सूचना पर परिजन भी पहुंच गए थे। परिवार में पत्नी, बेटा और बेटी है। बेटा घर पर पढ़ाई करता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।