फातमान पर दिनभर जाम, राहगीर परेशान

सिगरा से फातमान और मलदहिया तक आयेदिन जाम से राहगीरों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। जबकि पास में थाना है और इसके बावजूद जाम की समस्या का हल नहीं निकल पा रहा है। सोमवार को सुबह दस बजे से देर शाम तक लोग...

वाराणसी कार्यालय संवाददाता Tue, 26 Sep 2017 03:07 PM
share Share
Follow Us on

सिगरा से फातमान और मलदहिया तक आयेदिन जाम से राहगीरों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। जबकि पास में थाना है और इसके बावजूद जाम की समस्या का हल नहीं निकल पा रहा है। सोमवार को सुबह दस बजे से देर शाम तक लोग जाम झेलते रहे। इसके कारण आसपास के सम्पर्क मार्गों पर भी जाम लगा रहा।

इंग्लिशिया लाइन, तेलियाबाग और सिगरा की ओर से अधिकतर वाहन इसी मार्ग से आ-जा रहे हैं। इंग्लिशिया लाइन और मलदहिया चौराहे पर पिकेट और यातायात पुलिस की तैनाती रहती है इसके बावजूद रुट डायवर्जन की जरूरत नहीं समझी जाती। सिटी बसें भी इसी रोड की ओर रूख कर रही है। उधर चंदुआ सट्टी से वाहन सिगरा थाने होते हुए इसी रोड पर आ जा रहे हैं। वहां से इंग्लिशिया लाइन तक जाम लगा रहा। 

सोमवार को फातमान रोड पर जाम से बचने के लिए वाहन सवार पिशाचमोचन पोखरा की ओर गये तो वहां पहले से जबर्दस्त जाम लगा था। चिलचिलाती धूप में लोग प्रशासन को कोसते रहे। इधर, जाम से बचने की कोशिश में लहुराबीर की ओर से निकलने के चक्कर में मलदहिया लोहामंडी में भी जाम लगता रहा। अभी हाल ही में यातायात विभाग ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया लेकिन स्थिति फिर जस की तस हो गयी है। 

सिगरा से रथयात्रा और महमूरगंज रोड की कमोवेश हालत यही है। हालत यह है कि मंडुवाडीह, ककरमत्ता, सुंदरपुर और आसपास से आनेवाले लोगों को इस रोड पर आने से पहले कई बार सोचना पड़ता है। सिगरा थाने में तैनात पुलिसकर्मियों के सामने जाम लगता रहता है और कोई जाम छुड़ाने की जहमत नहीं उठाना चाहता। जबकि पुलिस की लापरवाही के कारण थाने के पास ही ट्रक की टक्कर से स्कूटी सवार दो लोगों की जान जा चुकी है। कई लोग घायल हो चुके हैं। इसके बाद भी पुलिस का ध्यान इस ओर नहीं जाता। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें