चिलचिलाती धूप में जाम से परेशान हुए लोग
पारा 42 डिग्री के पार और शहर में जगह-जगह जाम। ऐसे में वाहन लेकर जाम में फंसे लोगों की परेशानी की कल्पना ही की जा सकती है। यातायात व्यवस्था में सुधार की तमाम कवायदों के बाद भी भोजूबीर और विश्वेश्वरंगज...
पारा 42 डिग्री के पार और शहर में जगह-जगह जाम। ऐसे में वाहन लेकर जाम में फंसे लोगों की परेशानी की कल्पना ही की जा सकती है। यातायात व्यवस्था में सुधार की तमाम कवायदों के बाद भी भोजूबीर और विश्वेश्वरंगज रोड आये दिन जाम की चपेट में है।
बुधवार को सर्किट हाउस से भोजूबीर मार्ग पर जाम लगता रहा। सर्किट हाउस से भोजूबीर तिराहे तक वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं। दोपहिया वाहन सवार तो किसी तरह आसपास की गलियों से निकलते रहे, लेकिन तीन और चार पहियावालों को मुसीबत झेलनी पड़ी। उधर, मैदागिन से विश्वेश्वरगंज और मछोदरी तक शाही नाले की सफाई के लिए सड़क की पटरी पर लोहे की पाइपें बिछाई गई हैं। बीच सड़क पर नाला सफाई के उपकरण भी लगाए गये हैं। अक्सर जाम रहने वाले इस मार्ग पर बिछायी गयी पाइपों के कारण तीन से चार फुट सड़क और संकरी हो गयी है। इसी में दुकानों और आढ़तों के आगे बैलगाड़ियां, मालवाहक वैन, ऑटोरिक्शा व ट्रॉलियां खड़ी रहीं। इससे जाम की स्थिति विकट हो गई है। इसके कारण पीलीकोठी रोड भी रह-रहकर जाम होती रही। उधर, नईसड़क, गुरुबाग, लंका तिराहा पर देर शाम तक वाहनों की कतारें लगती रहीं। यातायात पुलिसकर्मी जाम छुड़ाने में परेशान रहे।
घंटों जाम में फंसे मंत्री
वरुणापार इलाके में सुबह से ही जाम का झाम लगता रहा। हालत यह थी कि अकथा चौराहे पर कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर डेढ़ घंटे तक फंसे रहे। मंत्री को सारनाथ चौराहे से पांडेयपुर पहुंचने में करीब ढाई घंटे लग गए। वह गाजीपुर में किसी कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद सर्किट हाउस लौट रहे थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।