पुलिसकर्मियों की तैनाती के बावजूद जाम
अंधरापुल और तेलियाबाग में यातायात पुलिस की मौजूदगी के बावजूद जाम से लोगों को मुक्ति नहीं मिल पा रही है। शहर की यातायात व्यवस्था में सुधार की कवायद यहां फेल नजर आ रही है। दोनों स्थानों पर यातायात का...
अंधरापुल और तेलियाबाग में यातायात पुलिस की मौजूदगी के बावजूद जाम से लोगों को मुक्ति नहीं मिल पा रही है। शहर की यातायात व्यवस्था में सुधार की कवायद यहां फेल नजर आ रही है। दोनों स्थानों पर यातायात का मनमाना संचालन राहगीरों की परेशानी का कारण बना हुआ है।
बुधवार को तेलियाबाग तिराहे पर सुबह से देर शाम तक रह-रहकर जाम लगता रहा। नदेसर की ओर से आनेवाले वाहनों को अंधरापुल चौराहे पर तैनात पुलिसकर्मी छोड़ते हैं तो तेलियाबाग में उन्हें रोक दिया जाता है। इसके कारण तेलियाबाग तिराहे से अंधरापुल तक जाम हो जाता है। इधर तेलियाबाग की पुलिस जब अंधरापुल की ओर खड़े वाहनों को छोड़ती है तो ज्यादा समय लग जाता है। लिहाजा तेलियाबाग रोड जाम की चपेट में आ जा रहा है।
इधर, मलदहिया रोड से नदेसर जानेवाले वाहनों को छोड़ा जाता है तो अंधरापुल पर खड़ी पुलिस रोक देती है। इस रोड से रोडवेज बसें भी जाती हैं, इसलिए स्थिति विकट हो जा रही है। चौराहा और तिराहा से कब किस रोड के वाहन छोड़े ओर रोके जा रहे हैं, इसमें कोई तालमेल नहीं है। पुलिसकर्मियों की लापरवाही का खामियाजा चार पहिया वाहन चालकों का भुगतना पड़ रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।