जाम से बिगड़े हालात, जूझता रहा शहर, वाहनों की लंब कतारें लगीं

शहर में खुदाई और अन्य कार्यों के चलते मंगलवार को विभिन्न हिस्सों में जाम के हालात रहे। कई सड़कें वन-वे की गई, जिसके बाद डायवर्जन के चलते लोगों को कई इलाकों में घूमकर आना पड़ा। सड़कों पर वाहनों की...

वाराणसी। कार्यालय संवाददाता Wed, 20 Sep 2017 04:11 PM
share Share

शहर में खुदाई और अन्य कार्यों के चलते मंगलवार को विभिन्न हिस्सों में जाम के हालात रहे। कई सड़कें वन-वे की गई, जिसके बाद डायवर्जन के चलते लोगों को कई इलाकों में घूमकर आना पड़ा। सड़कों पर वाहनों की लंबी कतारें रहीं तो लोग जाम से जूझते नजर आए और नगर निगम के लापरवाह अफसरों को कोसते रहे। सूचनाओं पर ट्रैफिक महकमे के पुलिसकर्मी जाम खुलवाने की मशक्कत करते रहे। 

पुलिस प्रशासन के आला अधिकारियों की लाख कवायदों के बावजूद शहर को जाम से निजात नहीं मिल सकी। जल निगम और गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई की लापरवाही कहिए या फिर मनमानी, शहर का आधा हिस्सा सोमवार को भीषण जाम की चपेट में रहा। किसी की ट्रेन छूटी तो किसी की बस। समय से ऑफिस नहीं पहुंचने पर किसी को झिड़की मिली तो कोई समय से दुकान का शटर नहीं उठा पाया। सुबह से लेकर नदेसर क्षेत्र की सीवर लाइन चोक होने के चलते जल निगम पुरानी लाइन को नए सीवर लाइन में जोड़ने के लिए बीते एक हफ्ते से पुलिस पिकेट के समीप आधी सड़क खोद रखी है। इसके चलते भी सुबह से ही जाम के हालत पैदा हो गए। 

नगर निगम के लापरवाह कर्मचारियों ने पीएम के आगमन के पहले शहर में कई जगह खोदाई शुरू कर दी है। नतीजा, संकरी सड़क होने के कारण धीरे-धीरे जाम लगना शुरू हो गया। एडीजी कार्यालय से लेकर पुराने जीटी रोड, राजाबाजार, नदेसर, अंधरापुल, चौकाघाट, तेलियाबाग, मलदहिया, सिगरा, रथयात्रा, चेतगंज तक का इलाका ठहर सा गया। जगह-जगह वाहनों की लंबी कतारों में फंसे लोग अधिकारियों व नगर में कार्यदायी संस्थाओं द्वारा फैलाई गई अराजकता को लेकर कोसते रहे। जाम में स्कूली बस, एंबुलेंस भी फंसी रही। कई यात्री रेलवे-बस स्टेशन व एयरपोर्ट नहीं पहुंच सके। कई घंटे चले जाम के चलते लोग बिलबिला गए। इलाके में अतिक्रमण के चलते दोपहिया वाहनों तक के निकलने की जगह नहीं थी।

यातायात विभाग को नहीं थी खबर
ट्रैफिक सीओ अर्जुन सिंह ने बताया कि कार्यदायी संस्था की ओर से बीच शहर सड़क खोदाई के बाबत पहले से कोई सूचना नहीं दी गई थी। सूचना मिली तब तक पूरा इलाका जाम की चपेट में था। हमने कोशिश कर जल्द जाम खुलवाया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें