Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़वाराणसीTraffic Jam at Kapsethi Chauraha Endangers Patient s Life Due to NHAI Negligence

जाम में फंसी एंबुलेंस, गिड़गिड़ाते रहे तीमारदार

सेवापुरी में एनएचआई की लापरवाही से कपसेठी चौराहे पर रविवार को जाम लग गया, जिससे एंबुलेंस में जा रहे मरीज की जान संकट में पड़ गई। तीमारादारों ने रास्ता देने की गुहार लगाई, लेकिन पुलिस ने दो घंटे बाद ही...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीSun, 24 Nov 2024 10:01 PM
share Share

सेवापुरी, संवाद। एनएचआई की लापरवाही से कपसेठी चौराहे पर रविवार को लगे जाम से न सिर्फ आम लोग हलकान हुए बल्कि एंबुलेंस से अस्पताल जा रहे मरीज की जान पर बन आई। तीमारादार मरीज की जान की दुहाई देते हुए रास्ता देने की गुहार लगाते रहे। इस बीच कुछ लोगों ने वाहनों को हटवाकर किसी तरह एंबुलेंस को पास कराया। शाम पांच से सात बजे तक चौराहे पर जाम लगा रहा। दो घंटे बाद जगी पुलिस ने किसी तरह यातायात सामान्य कराया।

कपसेठी चौराहे पर सड़क के बीच एनएचएआई की ओर से पत्थर के बड़े-बड़े बीम रख दिए गए हैं। रविवार को शाम 5 बजे के बाद वाहनों का दबाव बढ़ने लगा। वहीं लगन का सीजन होने के कारण बारात में जा रहे वाहन भी बढ़ गए। संकरे रास्ते के कारण जाम लग गया। पहले निकलने के चक्कर में वाहन सवारों ने चारो ओर से रास्ता चोक कर दिया। इस बीच एक एंबुलेंस जाम में फंस गई।

एंबुलेंस में मरीजों के साथ चल रहे परिवार के लोग वाहन चालकों से रास्ता देने के लिए गिड़गिड़ाते लगे। इस बीच कुछ वाहन सवार और स्थानीय लोग आगे आए। वाहनों को किनारे कराकर एंबुलेंस को पास कराया। इसके बाद हालात फिर जस के तस हो गए। आगे निकलने की होड़ में वाहन चालकों के बीच गाली गलौज और कहासुनी भी हुई। कपसेठी थाने से चंद कदम की दूरी पर जाम होने के बाद भी पुलिस देर से चेती।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें