रिंगरोड पर खेल रहे बच्चे को ट्रैक्टर ने कुचला
खेवसीपुर (करौती) गांव के पास सोमवार सुबह साढ़े नौ बजे निर्माणाधीन रिंग रोड पर मोहन पटेल के डेढ़ साल के बेटे शिवा को ईंट-भट्ठे के ट्रैक्टर ने कुचल...
लोहता (वाराणसी)। हिन्दुस्तान संवाद
खेवसीपुर (करौती) गांव के पास सोमवार सुबह साढ़े नौ बजे निर्माणाधीन रिंग रोड पर मोहन पटेल के डेढ़ साल के बेटे शिवा को ईंट-भट्ठे के ट्रैक्टर ने कुचल दिया। घटना से नाराज लोगों ने सड़क जाम कर दी। देर शाम तक पुलिस समझाती रही। लोग भट्ठा मालिक को मौके पर बुलाने पर अड़े थे। मुआवजा के आश्वासन के बाद लोग सड़क से हटे।
शिवा कटोरी में खाना लेकर चम्मच से खाते हुए रिंग रोड पर निकला। तभी तेज गति से ट्रैक्टर आया और शिवा को रौंदते हुए भागने लगा। लोगों की नजर पड़ी तो पीछाकर ट्रैक्टर रोक दिया। चालक को पीटने के बाद पुलिस को सौंप दिया गया। गंभीर रूप से घायल शिवा को लेकर लोग मंडुवाडीह के एक अस्पताल पहुंचे। डॉक्टर ने मृत बता दिया। इसके बाद मौके पर जुटे लोगों ने सड़क जाम कर दिया। प्रदर्शन शुरू कर दिया। दोपहर करीब तीन बजे लोहता पुलिस पहुंची। आश्वासन देकर शांत कराया। मोहन पटेल का रिंगरोड के किनारे ही मकान है। वह पावरलूम लगाकर साड़ी बुनाई करता है। हादसे के बाद शिवा की मां ज्ञानती देवी रह-रहकर बेहोश हो जा रही थी।
ट्रैक्टर चालक चंदौली के भिखारीपुर का विजय कुमार है। वह शिवपुर के उसरपुरवा निवासी डॉ. आरएस पटेल के रज्जीपुर भट्ठे पर काम करता है। वह नशे में अपने साथी को ट्रैक्टर चलाना सिखा रहा था। हादसे के बाद साथी कूदकर भाग गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।