यात्रियों का टोटा, सात उड़ानें रद
यात्रियों की कमी के चलते लालबहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पर बुधवार को अन्य शहरों को जाने वाले सात विमान रद रहे। अलग-अलग एयरलाइंस की ये विमान सेवाएं...
वाराणसी। हिन्दुस्तान संवाद
यात्रियों की कमी के चलते लालबहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पर बुधवार को अन्य शहरों को जाने वाले सात विमान रद रहे। अलग-अलग एयरलाइंस की ये विमान सेवाएं दिल्ली समेत चार शहरों से जुड़ी थीं। मंगलवार को भी तीन विमान निरस्त कर दिए गए थे।
कोरोना संक्रमण बढ़ने के बाद दैनिक विमान यात्रियों की संख्या डेढ़ से दो हजार के बीच सिमट गई है। एयरपोर्ट पर 22 विमानों से अन्य शहरों से 2221 यात्रियों का आगमन हुआ। एयरपोर्ट से अन्य शहरों के लिए 1088 विमान यात्री रवाना हुए।
यात्रियों की संख्या में लगातार कमी से एयरलाइंस कंपनियों को घाटा हो रहा है। इससे बचने के लिए उड़ानें रद की जा रही हैं। बाबतपुर एयरपोर्ट से अन्य शहरों के लिए 25 विमानों का आवागमन हो रहा है। इसमें भी यात्रियों की संख्या कम होने पर उड़ानें रद की जा रही हैं।
बुधवार को ये उड़ानें रद रहीं
- दिल्ली के लिए स्पाइसजेट की उड़ान एसजी-3756
- बंगलुरु के लिए गो एयरवेज की उड़ान जी8-403
- लखनऊ के लिए गो एयरवेज की उड़ान जी8-404
- हैदराबाद के लिए इण्डिगो की उड़ान 6ई 915
- भुवनेश्वर के लिए इण्डिगो की उड़ान 6ई 7971
- दिल्ली के लिए इंडिगो की उड़ान 6ई-2862
- दिल्ली के लिए गो एयरवेज की उड़ान जी-8183
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।