राज्य प्रतियोगिता में जाएंगे स्मार्ट गैस टैंकर और ड्रोन अग्निशमक
Varanasi News - बनारस मंडल के मेधावी छात्र-छात्राओं के पांच उत्कृष्ट विज्ञान मॉडलों का चयन राज्य विज्ञान प्रदर्शनी के लिए किया गया है। राजकीय क्वींस कॉलेज में आयोजित प्रतियोगिता में आदित्य सिंह के स्मार्ट गैस टैंकर...
वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। बनारस मंडल के मेधावी छात्र-छात्राओं के पांच उत्कृष्ट विज्ञान मॉडलों का चयन राज्य विज्ञान प्रदर्शनी के लिए किया गया है। गुरुवार को राजकीय क्वींस कॉलेज में आयोजित मंडलीय विज्ञान प्रतियोगिता में चार जिलों के 27 मॉडलों के बीच से इनका चयन किया गया। प्रथम पुरस्कार सनबीम स्कूल लहरतारा के आदित्य सिंह के स्मार्ट गैस टैंकर मॉडल को मिला। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद की ओर से प्रायोजित और जिला विज्ञान क्लब वाराणसी से आयोजित मंडलीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता का शुभारंभ सीआरपीएफ के डिप्टी कमांडेंट नवनीत कुमार, ग्वांग झू विश्वविद्यालय चाइना के प्रो. विवेक मणि त्रिपाठी, डीआईओएस अवध किशोर सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला समन्वयक विज्ञान क्लब प्रभात कुमार चौरसिया और विद्यालय के प्रधानाचार्य सुमित कुमार श्रीवास्तव ने किया।
निर्णायक मंडल में बीएचयू के प्रो. मनोज कुमार श्रीवास्तव, डॉ. भूपेंद्र कुमार, यूपी कॉलेज के प्रो. डीके सिंह और हरिश्चंद्र पीजी कॉलेज के डॉ. दर्शन शर्मा शामिल थे। प्रतियोगिता में आदित्य सिंह को प्रथम स्थान मिला। द्वितीय स्थान पर ड्रोन अग्निशामक यंत्र के साथ किसान इंटर कॉलेज चंदौली के सत्यम विश्वकर्मा रहे। सनबीम स्कूल वरुणा की सुचिता देवनाथ को तीसरा, क्वींस कॉलेज के ऋतुराज पांडेय और महामना मालवीय इंटर कॉलेज बच्छांव के शनि पटेल को सांत्वना पुरस्कार के लिए चुना गया। सभी को प्रमाण पत्र और नकद इनाम के साथ राज्य प्रतियोगिता का क्वालिफायर टिकट भी दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।