शातिर अभिषेक सिंह हनी की अर्जी खारिज, भेजा जेल
Varanasi News - वाराणसी में खजुरी निवासी अभिषेक सिंह उर्फ हनी को रंगदारी के मामले में जेल भेजा गया। कोर्ट ने उसके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था, जिसे निरस्त कराने के लिए वह कोर्ट गया था। 2012 में उसके खिलाफ...
वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। जिले के टॉप-10 अपराधियों में शामिल खजुरी (पांडेयपुर) निवासी अभिषेक सिंह उर्फ हनी को शुक्रवार को एसीजेएम द्वितीय की कोर्ट ने रंगदारी के पुराने मामले में जेल भेज दिया। अदालत से उसके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी था। जिसे निरस्त करान के लिए वह अपने अधिवक्ता के साथ कोर्ट पहुंचा था।
साल 2012 में कोतवाली थाना क्षेत्र के मध्यमेश्वर निवासी श्रवण जायसवाल की तहरीर पर हनी के खिलाफ रंगदारी का मुकदमा दर्ज कराया गया था। इसी मामले में उसके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी था। जमानत पर छूटने के बाद पेशी पर नहीं जा रहा था। शुक्रवार को वह वारंट निरस्त कराने की अर्जी लेकर पहुंचा। जिसे कोर्ट ने अस्वीकार कर दिया। अभिषेक सिंह पर 34 मुकदमे दर्ज हैं। हाल ही में एक अन्य मुकदमे में कोर्ट ने उसे बरी किया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।