Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsToday PM will talk to street vendors

आज पीएम स्ट्रीट वेंडरों से करेंगे बात

Varanasi News - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को पीएम स्वनिधि योजना के लाभार्थियों से बातचीत करेंगे। इनमें बनारस के भी दो लाभार्थी शामिल हैं। खास यह कि इन लाभार्थियों से बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री फूड स्टॉल पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीMon, 26 Oct 2020 07:50 PM
share Share
Follow Us on

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को पीएम स्वनिधि योजना के लाभार्थियों से बातचीत करेंगे। इनमें बनारस के भी दो लाभार्थी शामिल हैं। खास यह कि इन लाभार्थियों से बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री फूड स्टॉल पर मोमो, कॉफी, चाट भी बनते देखेंगे। दुर्गाकुंड में मोमो व कॉफी का स्टॉल लगाने वाले अरविंद मौर्या व नेहरू मार्केट में चाट विक्रेता शशि गुप्ता से सीधी बातचीत होगी। इनके अलावा दो हजार से ज्यादा लाभार्थी इस कार्यक्रम का हिस्सा होंगे।

दीनदयाल हस्तकला संकुल, अस्सी घाट, आशापुर में छाया वाटिका, कमिश्नरी सभागार, पराड़कर भवन, सारनाथ म्यूजियम, जवाहरलाल नेहरू मार्केट, भारत सेवाश्रम फल मंडी व रविदास गेट के पास एलईडी स्क्रीन लगाई गई है। इसके अलावा मोबाइल एलईडी स्क्रीन वैन शहर में घूमेंगी। सोमवार को दोनों लाभार्थियों के फूड स्टॉल के पास भी स्क्रीन लगाई गई। दीनदयाल हस्तकला संकुल में करीब एक हजार लाभार्थियों के बैठने की व्यवस्था की गई है। सोमवार को नगर आयुक्त गौरांग राठी ने दोनों लाभार्थियों से उनके फूड स्टॉल पर जाकर बातचीत की।

स्पेशल कॉफी व वेज मोमो बनाकर दिखाएंगे

दुर्गाकुंड में मोमो व कॉफी का स्टॉल लगाने वाले अरविंद मौर्या ने कहा कि पीएम से बातचीत के दौरान उनको वेज मोमो व स्पेशल कॉफी बनाकर दिखाएंगे। उन्होंने कहा कि बातचीत को लेकर खुशी हो रही है, लेकिन कुछ घबराहट भी है कि कहीं कोई गलती न हो जाए। हम दस साल से स्टॉल लगा रहे हैं दो दिन से हम इसकी प्रैक्टिस कर रहे हैं।

कोरोना संक्रमण न हो इसका रखते हैं ख्याल

इंग्लिशिया लाइन नेहरू मार्केट में चाट का स्टॉल लगाने वाले शशि गुप्ता ने बताया कि पीएम से बातचीत को लेकर उत्साहित हैं। अभी तक मन में कोई सवाल भी नहीं है। मोदी जी हमसे जो पूछेंगे उसका जवाब दे देंगे। हम प्रधानमंत्री जी को टमाटर चाट और पापड़ी चाट बनाकर दिखाएंगे। कोरोना के कारण हर ग्राहक को पहले सेनेटाइजर से हाथ साफ करने को कहते हैं, बिना मास्क के चाट नहीं खिलाते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें