आज 11 केंद्र पर 1100 बुजुर्गों को लगेगा टीका
Varanasi News - जिले में गुरुवार को 11 केंद्रों पर 1100 बुजुर्गों को कोरोना का टीका लगेगा। वहीं 17 केंद्रों पर 2796 स्वास्थ्यकर्मियों को वैक्सीन की दूसरी डोज...
वाराणसी। कार्यालय संवाददाता
जिले में गुरुवार को 11 केंद्रों पर 1100 बुजुर्गों को कोरोना का टीका लगेगा। वहीं 17 केंद्रों पर 2796 स्वास्थ्यकर्मियों को वैक्सीन की दूसरी डोज लगेगी। सीएमओ डॉ. वीबी सिंह ने पंजीकृत समस्त स्वास्थ्यकर्मियों से अपील की है कि वे अपने केंद्रों पर समय से पहुंचें और जिले में टीकाकरण अभियान को शत-प्रतिशत सफल बनाएं।
सीएमओ ने बताया कि टीकाकरण सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक चलेगा। इसमें 45 वर्ष से 59 वर्ष के बीच गंभीर रोगों से ग्रसित व्यक्तियों, बुजुर्गों को टीके से प्रतिरक्षित किया जाएगा। पोर्टल selfregistration.cowin.gov.in पर लॉगिन करके स्वयं पंजीकरण किया जा सकता है। पूर्व पंजीकृत लोगों को सुबह नौ बजे से 11 बजे तक प्राथमिकता के आधार पर टीका लगेगा।
इन केंद्रों पर बुजुर्गों को लगेगा पहला डोज
जिला अस्पताल पांडेयपुर, बीएचयू सर सुंदरलाल हॉस्पिटल, केन्द्रीय हॉस्पिटल बीएलडब्ल्यू, एलबीएस हॉस्पिटल रामनगर, जिला महिला चिकित्सालय, पीएचसी पिंडरा, पीएचसी चिरईगांव, पीएचसी काशी विद्यापीठ, पीएचसी सेवापुरी, सीएचसी आराजीलाइन और मंडलीय अस्पताल कबीरचौरा।
इन 17 केंद्रों पर लगेगी दूसरी डोज
सीएचसी आराजीलाइन, सीएचसी चोलापुर, पीएचसी बडागांव, अर्बन सीएचसी दुर्गाकुंड, अर्बन सीएचसी चौकाघाट, जिला अस्पताल, ईएसआईसी हॉस्पिटल, बीएचयू ट्रामा सेंटर, बीएचयू सर सुंदरलाल हॉस्पिटल, पीएचसी हरहुआ, सीएचसी मिसिरपुर, अर्बन सीएचसी मंडुआडीह, अर्बन सीएचसी शिवपुर, केन्द्रीय हॉस्पिटल बीएलडब्ल्यू, जिला महिला चिकित्सालय, एसवीएम हॉस्पिटल भेलूपुर,राजकीय आयुर्वेद हॉस्पिटल चौकाघाट।
महाराष्ट्र से आने वाले सभी यात्री निगेटिव
बाबतपुर एयरपोर्ट पर बुधवार को महाराष्ट्र से 230 यात्री आए। इनमें 68 यात्रियों के पास पूर्व से कोरोना जांच की रिपोर्ट थी। सभी निगेटिव थे। वहीं 162 यात्रियों की कोरोना एंटीजन टेस्ट किट से जांच हुई जिसमें वे भी निगेटिव पाए गए। सभी यात्रियों को एक सप्ताह तक होम क्वारेन्टीन रहने का निर्देश दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।