Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsThree Sisters from Varanasi Win Medals at 68th National School Kurash Games

पूर्व सीएम ने कुरास की खिलाड़ियों का किया सम्मान

Varanasi News - वाराणसी के मथुरापुर की तीन बहनों ने 68वीं राष्ट्रीय स्कूल कुरास गेम में स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक जीते। इनका सम्मान पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने लखनऊ में किया। मां सरिता पटेल ने सब्जी बेचकर...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीFri, 17 Jan 2025 08:48 PM
share Share
Follow Us on

फोटो-अखिलेश के नाम से - 68वीं राष्ट्रीय स्कूल कुरास गेम में तीन बहनों ने पाया है मेडल

- लोहता के मथुरापुर की सब्जी विक्रेता की बेटी हैं तीनों बहनें

वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता।

रायपुर (छत्तीसगढ़) में 2 से 6 जनवरी तक आयोजित 68वीं राष्ट्रीय स्कूल कुरास गेम में मेडल जीतने वाली लोहता के मथुरापुर की तीन बहनों को सपा अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सम्मानित किया है। शुक्रवार को लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय पर तीनों का सम्मान किया।

मथुरापुर की सरिता पटेल की बेटी प्रीति ने स्वर्ण, प्राची ने रजत और शशि पटेल ने कांस्य पदक जीता है। लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय पर सपा अध्यक्ष ने तीनों खिलाड़ियों, उनकी मां सरिता पटेल और कोच अजीत पाल को अंगवस्त्रम से सम्मनित किया। तीनों खिलाड़ियों को 51- 51 हजार रुपये का चेक भी प्रदान किया। इस दौरान वाराणसी कुश्ती संघ के संयुक्त सचिव गोरख यादव, आनंद मोहन गुड्डू, प्रदीप जायसवाल भी मौजूद थे। सरिता पटेल ने भी सपा अध्यक्ष को सरदार वल्लभ भाई पटेल का चित्र भेंट किया। सरिता के पति संतोष पटेल का निधन हो चुका है। सरिता सब्जी बेचकर बेटियों की परवरिश करती हैं। कोच अजीत पाल ने बताया कि कुरास उज्बेकिस्तान का राष्ट्रीय खेल है। इसे उज्बेकिस्तानी कुश्ती भी कहा जाता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें