मुंबई से वाराणसी पहुंची वैक्सीन की तीन लाख डोज
Varanasi News - लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर शुक्रवार को एयरइंडिया के विमान से मुम्बई से कोरोना वैक्सीन की तीसरी खेप पहुंची। कुल 25 बॉक्स में तीन...
बाबतपुर। हिन्दुस्तान संवाद
लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर शुक्रवार को एयरइंडिया के विमान से मुम्बई से कोरोना वैक्सीन की तीसरी खेप पहुंची। कुल 25 बॉक्स में तीन लाख डोज थी। विमान 12:35 बजे दोपहर एयरपोर्ट पर पहुंचा। यह वैक्सीन 18 वर्ष से 45 वर्ष के लोगों को लगेगी।
मुंबई से 13 जनवरी को पहली खेप में वैक्सीन की 1.85 लाख जबकि 20 जनवरी को 1.80 लाख डोज की दूसरी खेप आई थी। शुक्रवार को 25 बाक्स में तीसरी खेप आई। एयरपोर्ट पर उतारने के बाद वैक्सीन के पैकेट की अधिकारियों की देखरेख में कार्गो टर्मिनल से बाहर जांच हुई। फिर उसे वाहन से पांडेयपुर स्थित जिला अस्पताल के डिवीजनल ड्रग वेयर हाउस में भेजा गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।