कचहरी उद्यान में सजा फूलों का संसार
Varanasi News - वाराणसी के कचहरी स्थित राजकीय अलंकृत उद्यान कम्पनीबाग में तीन दिवसीय मंडलीय शाकभाजी, फल एवं पुष्प प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इसमें 283 प्रतिभागियों ने 3527 प्रजाति के फूल, फल और सब्जियां प्रदर्शित...
वाराणसी, हिटी। कचहरी स्थित राजकीय अलंकृत उद्यान कम्पनीबाग में शनिवार को तीन दिवसीय मंडलीय शाकभाजी, फल एवं पुष्प प्रदर्शनी लगी। ‘किंग आफ द शो न्यू ग्लोब नर्सरी की जूनेलिया प्रजाति और ‘क्वीन ऑफ द शो आईएमएस हेरिटेज की ‘टॉप सिक्रेट प्रजाति के गुलाब को घोषित किया गया। प्रदर्शनी में 283 प्रतिभागियों ने 3527 प्रजाति के फूल, फल और सब्जियों को प्रदर्शित किया। उद्घाटन स्टाम्प एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रवींद्र जायसवाल ने किया। प्रदर्शनी समिति की पुस्तिका का विमोचन भी किया। दो भागों में आयोजित प्रदर्शनी में पहले भाग में शाकभाजी, फल एवं फल आदि रखे गये हैं। जबकि दूसरे भाग में पुष्प और सजावटी पौधे हैं। प्रदर्शनी में पूर्वोत्तर रेलवे, बीएचयू, छावनी परिषद, केंद्रीय कारागार, भेल, नगर निगम, वीडीए सहित मंडलभर की निजी पौधशालाएं भी प्रतिभाग कर रही हैं।
इस अवसर पर जि. पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्य, वीडीए वीसी पुलकित गर्ग, आईआईवीआर के पूर्व वैज्ञानिक डॉ. सूर्यनाथ सिंह चौरसिया, डॉ. एबी सिंह, डॉ. सुदर्शन मौर्य, डॉ. एसके तिवारी, डॉ. स्वाति शर्मा, बीएचयू प्रो. एके सिंह, डॉ. कल्यान वर्मन, डॉ. अंजना सिसोदिया, डॉ. पीके शर्मा, यूपी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. धर्मेन्द्र सिंह, केविके चंदौली के डॉ. नरेन्द्र रघुवंशी, डॉ. एनके सिंह के गाजीपुर और जौनपुर के उद्यान अधिकारी मौजूद रहे। रविवार को मेयर अशोक कुमार तिवारी और कमिश्नर कौशल राज शर्मा भी प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे। उपनिदेशक उद्यान दिग्विजय कुमार भार्गव ने अतिथियों को सम्मानित किया। प्रदर्शनी 24 फरवरी को रात्रि नौ बजे तक खुली रहेगी। शाम को स्कूली बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।