जिले में पहुंची कोरोना वैक्सीन की तीसरी खेप
जिले में मंगलवार को कोरोना वैक्सीन की तीसरी खेप पहुंची। इसमें मंडल के लिए 33,940 डोज और जिले में 17,620 डोज वैक्सीन...
वाराणसी। कार्यालय संवाददाता
जिले में मंगलवार को कोरोना वैक्सीन की तीसरी खेप पहुंची। इसमें मंडल के लिए 33,940 डोज और जिले में 17,620 डोज वैक्सीन है। इस बार कोवैक्सीन कंपनी का टीका आया, जबकि इससे पहले दो बार कोविडशिल्ड का टीका आया था। इस वैक्सीन की एक्सपायरी जून 2021 तक है।
वैक्सीन लेने के लिए रविवार रात को वैन लखनऊ भेजी गई थी। जहां वैक्सीन लेकर वैन सोमवार की रात में रवाना हुई और मंगलवार को यहां पहुंची। वैक्सीन को पांडेयपुर स्थिति डिविजनल ड्रग वेयर हाउस में रखा गया है। जहां से जौनपुर जिले की वैक्सीन रवाना कर दी गई, जबकि शेष दो अन्य जिलों की वैक्सीन बुधवार को भेजी जाएगी। इससे पहले जिले को पहली खेप में 20980, दूसरी खेप में 16,500 डोज वैक्सीन मिली थी। तीसरी खेप में मिलने के बाद जिले को अब तक 55 हजार 100 डोज वैक्सीन मिल चुकी है। अब तक करीब 12 हजार डोज वैक्सीन लग चुकी है। वहीं दूसरी डोज के लिए इतनी वैक्सीन को सुरक्षित रखा गया है। दरअसल जिन लोगों को पहली डोज जिस कंपनी की लगती है उन्हे दूसरी डोज भी उसी कंपनी का लगाया जाता है। इस कारण दूसरी डोज के लिए वैक्सीन को सुरक्षित रखा गया है। तीसरी डोज में जो वैक्सीन आई है उसे फ्रंटलाइनर के लिए उपयोग किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।