फूलपुर में दो मंदिर और एक दुकान से चोरी
पिंडरा के कुंआर बाजार में चोरों ने मां काली माता मंदिर और बीकापुर के महादेव मंदिर को निशाना बनाया। काली माता मंदिर से चांदी का मुकुट, त्रिशूल और 10,000 रुपये चुराए गए। बीकापुर में दानपात्र लूट लिया...
पिंडरा, संवाद। फूलपुर थाना क्षेत्र के कुंआर बाजार स्थित मां काली माता मंदिर, बीकापुर स्थित महादेव मंदिर के साथ हमीरापुर स्थित एक दुकान को चोरों ने निशाना बनाया। फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की।
कुंआर बाजार स्थित काली माता मंदिर का ताला तोड़कर चोर माता का चांदी का मुकुट , 800 ग्राम का त्रिशूल, सोने की नथिया, बिंदी, दानपेटी में रखे 10 हजार से अधिक रुपये ले गए। पुजारी के मुताबिक चोरी गए माल की कीमत दो लाख से अधिक है। सूचना पर डीसीपी गोमती जोन प्रमोद कुमार, एसीपी पिंडरा प्रतीक कुमार, इंस्पेक्टर फूलपुर प्रवीण कुमार सिंह फोरेंसिक टीम के साथ पहुंचे। परिसर से मंदिर का टूटा हुआ ताला और फावड़ा मिला। मंदिर के पुजारी काली प्रसाद ने तहरीर दी।
बीकापुर स्थित ढूढवा महादेव मंदिर का ताला काटकर दानपात्र उठा ले गए। मंदिर के महंत महेंद्र नाथ गोस्वामी ने इसकी सूचना पुलिस को दी। दानपात्र मंदिर से 100 मीटर दूर खेत मे टूटा हुआ मिला। वहीं, हमीरापुर निवासी किराना दुकानदार संदीप तिवारी उर्फ पिंटू तिवारी की दुकान से चोर कैशबॉक्स उठा ले गए। इसमें लगभग 5 हजार रुपये थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।