Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsThieves Strike at Shops in Sarnath Steal Cash and Goods Worth Thousands

पुलिस चौकी के पास दो दुकानों में सेंधमारी, हजारों उड़ाए

Varanasi News - सारनाथ में आशापुर पुलिस चौकी के पास चोरों ने दो दुकानों में नकबजनी की। पेंट की दुकान से 18 हजार रुपये और 20 हजार रुपये का पेंट चुरा लिया गया, जबकि फुटवियर की दुकान से 15 हजार रुपये और चार जोड़ी जूते...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीSat, 4 Jan 2025 08:48 PM
share Share
Follow Us on

सारनाथ, संवाददाता। आशापुर पुलिस चौकी के पास दो दुकानों में चोरों ने नकबजनी कर नगदी सहित हजारों का माल पार कर दिया। फुटवियर और पेंट की दुकान को निशाना बनाया। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच की खानापूरी कर लौट गई।

सीवो (चौबेपुर) निवासी अजीत कुमार पाल की पेंट की दुकान से चोर 18 हजार रुपये नगद और 20 हजार का पेंट उठा ले गए। आशापुर निवासी आनंद जायसवाल की फुटवीयर की दुकान बगल में है। दुकान में सेंध लगाकर 15 हजार रुपया और चार जोड़ी जूते चुरा ले गए। चोरों ने दुकान में रखी कोल्डड्रिंक भी पी। बता दें कि निकट के ही दो कपड़ों दुकानों में लगभग तीन सप्ताह पहले भी चोरी हो चुकी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें