Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsThief Steals Bag Full of Cash and Jewelry at Wedding in Sarnath

विवाह के स्टेज से रुपये-गहने भरा बैग चोरी

Varanasi News - सारनाथ के मवंइया स्थित नंदगांव बैंक्वेट हाल में एक शादी समारोह के दौरान एक चोर ने आशीर्वाद के समय एक बैग चुरा लिया। बैग में डेढ़ लाख रुपये और आभूषण थे। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई और पुलिस चोर की तलाश...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीThu, 5 Dec 2024 08:33 PM
share Share
Follow Us on

सारनाथ, संवाददाता। मवंइया (सारनाथ) स्थित नंदगांव बैंक्वेट हाल में बुधवार देर रात शादी समारोह के दौरान स्टेज से आशीर्वाद के दौरान पैसा और आभूषण से भरा बैग उचक्का लेकर भाग गया। घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई। सारनाथ पुलिस ने फुटेज के जरिये युवक की तस्वीर निकाली। उसकी तलाश की जा रही है।

तिब्बती संस्थान मार्ग पर स्थित अनमोल नगर कॉलोनी निवासी अनिल श्रीवास्तव की पुत्री की शादी मवइया स्थित नंदगांव बैंक्वेट हाल में थी। बारात कानपुर से आई थी। गुरुवार को शादी में अनिल श्रीवास्तव जयमाल के समय पुत्री अंकिता और दामाद प्रांजल श्रीवास्तव को आशीर्वाद देने के लिए बैग पास के एक सोफा पर रखा। इस दौरान एक उचक्का बैग उठाकर भाग गया। कुछ देर बाद अनिल ने देखा तो बैग लापता था। उन्होंने सीसीटीवी फुटेज देखा। उसमें एक उचक्का बैग लेकर भागते दिखा। छोटे भाई सुनील श्रीवास्तव ने पुलिस को सूचना दे दी। अनिल श्रीवास्तव कोलमाइंस के जेई पद से सेवानिवृत हैं। बताया कि बैग में लगभग डेढ़ लाख रुपया नगद, नथिया, अंगूठी सहित कुल डेढ़ लाख के आभूषण थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें