Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़वाराणसीThere will be a ban on the entry of outsiders in Barreka upon the arrival of the President

राष्ट्रपति के आगमन पर बरेका में बाहरियों के प्रवेश पर होगी रोक

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तीन दिवसीय दौरे पर 13 मार्च को वाराणसी पहुंचेंगे। वे श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन करके गंगा आरती में भी शामिल...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीFri, 12 March 2021 03:11 AM
share Share

वाराणसी। वरिष्ठ संवाददाता

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तीन दिवसीय दौरे पर 13 मार्च को वाराणसी पहुंचेंगे। वे श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन करके गंगा आरती में भी शामिल होंगे। वह बनारस रेल कारखाना परिसर स्थित आफिसर्स क्लब के गेस्टहाउस में रात्रि विश्राम करेंगे। सुरक्षाकर्मी एक दिन पहले गेस्टहाउस को अपने कब्जे में ले लेंगे। इस दौरान बरेका परिसर में बाहरियों के प्रवेश पर रोक ररहेगी। उधर, गेस्ट हाउस में तैनात होने वाले केयर टेकर से लेकर रसोइयां सहित अन्य कर्मचारियों का सत्यापन शुरू हो गया है। खेल ग्राउंड में हेलीपैड बनाने का काम चालू हो गया है। इसके अलावा पीडब्ल्यूडी रात में शहर के अंदर सड़कों की युद्धस्तर पर पैचिंग का काम कराने में जुटा है।

डीएम कौशल राज शर्मा ने गुरुवार को प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के साथ बरेका परिसर का जायजा लिया। यहां उन्होंने गेस्टहाउस की सुरक्षा व्यवस्था, रूम फर्निशिंग, फूड सिक्योरिटी, मौके पर तैनात रहने वाले समस्त अधिकारी व कर्मचारी से लेकर साफ-सफाई की व्यवस्था की पड़ताल की। इसके बाद सेंट्रल ग्राउंड/स्टेडियम में निर्माणाधीन हेलीपैड का निरीक्षण किया। उन्होंने वहां की सुरक्षा व्यवस्था फुलप्रूफ रखने के लिए आवश्यक निर्देश दिए। इसके अलावा सभी सम्बंधित स्थलों की पर्याप्त मजबूत बैरिकेडिंग के लिए पीडब्ल्यूडी के अभियंता को निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान एडीएम प्रोटोकॉल, एसीएम प्रथम, पीडब्ल्यूडी के अभियंता, बीएलडब्ल्यू सिविल सहित सभी सम्बंधित विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

डीएम ने बताया कि राष्ट्रपति का दौरा 13 से 15 के बीच में प्रस्तावित है। वह दोपहर बाद बाबतपुर एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। यहां से वह सेना के हेलीकॉप्टर से बरेका परिसर पहुंचेंगे। उनके साथ उनकी पत्नी के भी आने की संभावना है। 14 मार्च राष्ट्रपति सोनभद्र व मिर्जापुर जिले का दौरा करेंगे। शाम को वह बरेका परिसर में रात्रिविश्राम करेंगे। अगले दिन 15 मार्च को वह नदेसर स्थित सितारा होटल में एक कार्यक्रम में भाग लेंगे। दोपहर में पांडेयपुर पुलिस लाइन से हेलीकाप्टर से बाबतपुर के लिए रवाना होंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें